Movie prime

दिल्ली व्यापार महासंघ (पंजी.) और ऑल इंडिया मोटर एंड गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (पंजी.) के शिष्टमंडल ने नई नियुक्त ट्रेड एवं टैक्स आयुक्त से की मुलाक़ात

दिल्ली व्यापार महासंघ (पंजी.) और ऑल इंडिया मोटर एंड गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (पंजी.) के वरिष्ठ पदाधिकारियों का एक संयुक्त शिष्टमंडल आज दिल्ली की नव नियुक्त ट्रेड एवं टैक्स आयुक्त नंदिनी पालीवाल से उनके कार्यालय में मिला। यह भेंट व्यापारिक समुदाय के जमीनी मुद्दों और जटिलताओं को प्रस्तुत करने के उद्देश्य से की गई थी।

व्यापारियों की ओर से देवराज बवेजा, मुकेश सचदेवा, भगवान बंसल, बलदेव गुप्ता और देवेंद्र जैन ने आयुक्त के समक्ष प्रमुख विषयों को उठाया। उन्होंने बताया कि दिल्ली में लागू विभिन्न टैक्स स्लैब के कारण व्यापारियों को भारी असुविधा होती है। अक्सर ऐसा होता है कि माल का भुगतान व्यापारी से आया ही नहीं होता, लेकिन टैक्स पहले ही जमा कराना पड़ता है। यदि व्यापारी भुगतान नहीं करता, तो व्यापारी की पूंजी तो डूबती ही है, साथ में टैक्स भी सरकार वयापारी को वापिस नहीं करती है। 

यह भी सुझाव दिया गया कि जिन व्यापारियों ने खुद को टैक्स प्रणाली में पंजीकृत किया हुआ है, उन्हीं पर बार-बार जाँच और दबाव डाला जाता है, जबकि अनरजिस्टर्ड व्यापारी खुलेआम व्यापार कर रहे हैं। विभाग को टैक्स के दायरे से बाहर रहकर कार्य करने वालों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

शिष्टमंडल ने यह भी सुझाव दिया कि जब विभागीय अधिकारी बाजारों में किसी व्यापारी का सर्वे करने आएं, तो पहले संबंधित एसोसिएशन को सूचित करें, ताकि असमंजस और अफरा-तफरी की स्थिति से बचा जा सके। एसोसिएशन के पदाधिकारी इस कार्यवाही में पूर्ण सहयोग देने के लिए तत्पर रहेंगे।
व्यापारियों ने लोडिंग-अनलोडिंग संबंधी समस्याओं पर भी ध्यान दिलाया, जिनके कारण कई व्यापारियों को अपने गोदाम दिल्ली से बाहर शिफ्ट करने पड़े हैं, जिससे दिल्ली सरकार को राजस्व हानि होती है।

ट्रांसपोर्ट क्षेत्र की ओर से राजेन्द्र कपूर ने एक महत्वपूर्ण विषय उठाया — उन्होंने कहा कि सवारी बसों और रेलवे के माध्यम से दिल्ली में माल लाया-ले जाया जाता है, वह भी बिना किसी वैध दस्तावेज़ों के। यदि बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों के बाहर लोडिंग-अनलोडिंग के समय जांच की जाए, तो बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी पर अंकुश लगाया जा सकता है। इससे उन व्यापारियों पर भी कार्यवाही संभव हो सकेगी जो बिना जी.एस.टी. पंजीकरण के व्यापार कर रहे हैं।

इस अवसर पर शिष्टमंडल में देवराज बवेजा, बलदेव गुप्ता, मुकेश सचदेवा, भगवान बंसल, अजय शर्मा, सुशील गोयल, देवेंद्र जैन, राजेन्द्र कपूर, देवेन्द्र सिंह, अरबिंदर सिंह, पुनीत मेहता, अरूण बंसल, जसराज सिंह एवं जपनीत सिंह शामिल थे। शिष्टाचार स्वरूप, आयुक्त को तुलसी का पौधा एवं शाल भेंट कर उनका हार्दिक स्वागत किया गया।