स्वच्छता सर्वेक्षण में गयाजी को देशभर में 27वां व बिहार में पहला स्थान, मेयर-डिप्टी मेयर ने सफाई कर्मियों को किया सम्मानित
गयाजी: नगर निगम के कार्यालय सभागार में भारत सरकार द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण रैकिंग में देश में 27 वां व बिहार में पहला स्थान आने पर सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया. इस दौरान मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, डिप्टी मेयर चिंता देवी, पूर्व डिप्टी मेयर सह स्टैंडिंग मेम्बर अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव, उप नगर आयुक्त शिवनन्दन प्रसाद, पार्षद अंजली कुमारी, रणधीर कुमार गौतम, अबरार अहमद, खतीब अहमद, ओम यादव, दीपक चन्द्रवंशी, डिम्पल कुमार, खतीब अहमद, सहित कई पार्षद एवं निगम के अधिकारियों ने मिठाई खिलाकर सफाई कर्मियों का उत्साह बढ़ाया.

वहीं मेयर गणेश पासवान ने कहा कि गया नगर निगम ने लगातार स्वच्छता सर्वेक्षण में बिहार में टॉप रहा है। इस बार जनप्रतिनिधियों सफाईकर्मियों व अधिकारियों की कड़ी मेहनत का नतीजा है कि देशभर में पिछला रिकॉर्ड से 245 रैंक आगे गयाजी रहा। स्वच्छता सर्वेक्षण 2023-24 में गयाजी को देशभर में 272वां स्थान मिला था, लेकिन 2024-25 में गयाजी ने बेहतर प्रदर्शन किया है. यानी पिछले रिकॉर्ड में से इस बार गयाजी तकरीबन 245 रैंक आगे है. इसबार देशभर में गयाजी 27 वां रैंक अपने नाम किया है। यह हमारे लिए गर्व की बात है।

इस मौके पर सशक्त स्थायी समिति के सदस्य मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि 3 से 10 लाख आबादी वाले शहरों में बिहार में गया नगर निगम को पहला स्थान मिला है. यह बड़े ही गौरव की बात है, जबकि देश स्तर पर 27वां स्थान मिला है. गया निगम निगम अपनी कार्यशैली के कारण आगे बढ़ रहा है, इसमें निगम के प्रतिनिधि, अधिकारी व सफाई कर्मियों व गयाजीवासियों की अहम भूमिका है. यही वजह है कि आज हम लोगों ने उन्हें सम्मानित करने का कार्य किया है. गया का स्वच्छता में पहला स्थान रहे, उसके लिए हमलोग दिन-रात मेहनत कर रहे हैं.

गया नगर निगम की बात करें, तो यहां का इंफ्रास्ट्रक्चर, कर्मचारियों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है. सुबह से शाम तक लोग सफाई में लगे रहते हैं. यही वजह है कि विगत कई सालों से गया जी स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान में लगातार उपलब्धि बनाए हुए हैं. उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बधाई भी दी है।







