IPS आर मल्लर विलि को अतिरिक्त प्रभार, बिहार पुलिस अकादमी की बनीं अपर पुलिस महानिदेशक सह निदेशक
Aug 30, 2024, 23:20 IST
1995 बैच की आईपीएस आर मल्लर विलि (कमजोर वर्ग),अपराध अनुसंधान विभाग, बिहार, पटना की अपर पुलिस महानिदेशक हैं। आर मल्लर विलि को पटना से स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक बिहार पुलिस अकादमी, राजगीर के अपर पुलिस महानिदेशक सह निदेशक पद पर पदस्थापित किया गया है
साथ ही आर मल्लर विलि अगले आदेश तक अपर पुलिस महानिदेशक (कमजोर वर्ग), अपराध अनुसंधान विभाग के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगी। बिहार सरकार ने आईपीएस अधिकारी आर मल्लर विलि को अतिरिक्त प्रभार दिया है