तेज़ बारिश से कमला बलान नदी उफान पर, दरभंगा के गांवों में बाढ़ जैसे हालात

बिहार के दरभंगा जिले में बाढ़ की आहट सुनाई देने लगी है। नेपाल में हुई भारी बारिश के चलते कमला बलान नदी का जलस्तर अचानक तेजी से बढ़ गया है, जिससे गौड़ाबौराम प्रखंड के कई गांव जलमग्न हो गए हैं। इन इलाकों का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से पूरी तरह टूट चुका है। ग्रामीण waist तक पानी में होकर एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने को मजबूर हैं।
नदी के उफान से खेत जलमग्न
कमला बलान नदी में पानी की अचानक बढ़ोतरी के चलते निचले इलाकों में खेतों में पानी भर गया है, जिससे फसलें बर्बाद हो रही हैं। खासकर मूंग और मैनेजरा की फसलें जलमग्न हो चुकी हैं। बौराम, गोरामानसिंग और आधारपुर पंचायत के कई गांवों में सड़कों पर पानी भर जाने से संपर्क साधन ठप हो गए हैं।

नदी के दोनों तटबंधों के बीच बसे चतरा, रही टोल, बौराम मुशहरी और बाथ मंसारा जैसे गांवों में सड़क संपर्क पूरी तरह बाधित हो गया है। लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए अब निजी नावों पर निर्भर रहना पड़ रहा है, जिससे उन्हें अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ रहा है।
पानी में चारा डूब जाने से पशुपालकों को गंभीर संकट का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें कई किलोमीटर दूर जाकर चारा लाना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से सरकारी नावों की व्यवस्था और चारे की आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की है।
बिहार में सक्रिय हुआ मानसून
राज्य में मानसून दस्तक दे चुका है और मौसम विभाग ने आगामी दिनों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। ऐसे में नदियों और तालाबों का जलस्तर और बढ़ने की आशंका है, जिससे हालात और अधिक गंभीर हो सकते हैं। प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।