Movie prime

खगड़िया : STF और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, दो कुख्यात इनामी अपराधी धराये

खगड़िया जिले में अपराध पर लगाम कसने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ विशेष छापेमारी की जा रही है। इसी कड़ी में एसटीएफ, डीआईयू और संबंधित थानों की पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में 50-50 हजार के इनामी दो बदमाशों को धर दबोचा है। इससे पहले चर्चित बाबूलाल हत्याकांड के आरोपी गुड्डू कुमार सिंह उर्फ फाइटर की गिरफ्तारी हो चुकी है।

पुलिस को पहली सफलता मिली मड़ैया थाना क्षेत्र के बंदेहरा गांव से, जहां शुक्रवार शाम कुख्यात अपराधी जीवन यादव को गिरफ्तार किया गया। जीवन यादव पर हत्या, लूटपाट, अपहरण, मारपीट और अवैध हथियार रखने जैसे गंभीर आरोप हैं। उसके खिलाफ अब तक सात आपराधिक मामले दर्ज हैं। जीवन यादव काफी समय से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था और लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने 50,000 रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। लम्बे समय की तलाश के बाद आखिरकार वह पुलिस के शिकंजे में आ गया।

दूसरी बड़ी गिरफ्तारी चौथम थाना क्षेत्र से हुई, जहां पुलिस ने रवि महतो को उसके घर से दबोच लिया। रवि महतो पर खगड़िया, सहरसा और मधेपुरा जिलों में हत्या का प्रयास, फिरौती, रंगदारी, अपहरण और शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज हैं। उस पर भी 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

अपराध नियंत्रण में पुलिस की सक्रियता रंग लाई: एसपी
खगड़िया के पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि एसटीएफ और जिला पुलिस की सतर्कता और मेहनत से इन अपराधियों को पकड़ा गया है, जिससे इलाके में अपराध पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के बाद कई अन्य आपराधिक मामलों की गुत्थियां सुलझ सकती हैं। साथ ही, उन्होंने कार्रवाई में शामिल टीम की सराहना भी की।

''जिले में अमन-चैन बनाकर रखने के लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं. जिसके तहत वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जिसमें हमें सफलता भी मिल रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी गप्त सूचना से मिले इनपुट के आधार पर की गई है''. राकेश कुमार, पुलिस कप्तान, खगड़िया