Movie prime

8 दिन की छुट्टी के बाद एक्शन में आए केके पाठक, इसी हफ्ते दूसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति के लिए भेजी जायेगी अधियाचना

Report: Kamlakant Pandey
 
ff

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक अवकाश से लौट आये हैं. आते ही उन्होंने विभागीय कामकाज की समीक्षा की. खासतौर पर बिहार लोक सेवा आयोग को शिक्षक नियोजन के लिए भेजी जाने वाली अधियाचना की तैयारी एवं अन्य मसलों के संदर्भ में जानकारी ली. साथ ही उसके रोस्टर क्लियरेंस की जानकारी ली. इस दौरान सभी विभागीय एवं निदेशालयों के अफसर मौजूद रहे.

KK Pathak Pathak new order teachers found missing from schools on July 13  will be suspended know what is the reason - केके पाठक पाठक का नया आदेश, 13  जुलाई को स्कूलों

सुबह साढ़े दस बजे से शुरू हुई मीटिंग करीब साढ़े बारह बजे तक चली. मीटिंग में वह बेहद उत्साह में नजर आये. सबसे पहले लंबित मामलों के बारे में जाना. जरूरी हिदायतें दीं. उन्होंने कहा कि विभागीय कामकाज की बेहतरी के लिए जरूरी सुविधाओं की कमी नहीं होगी. उसकी पूर्ति की जायेगी. इस दौरान उन्होंने हेडमास्टर्स नियमावली की तैयारी समेत अन्य मसलों की प्रगति की जानकारी ली. स्कूलों की स्थिति के बारे में जरूरी जानकारियां लीं. इसके बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये उन्होंने जिलों की जानकारी भी हासिल की.

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक के के पाठक 25 से 28 सितंबर तक विभागीय कामकाज के लिए दिल्ली गये थे. इसके बाद वह एक दिन की कैजुअल लीव पर थे. बीच में पड़े रुटीन अवकाश के बाद वह काम पर वापस लौट आये हैं. इस बीच कई तरह के कयास लगाये जा रहे थे . जिसमें उनकी तबादले की अटकलें भी लगायी जा रही थीं. शिक्षा विभाग ने नयी नियमावली के तहत दूसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति के लिए कक्षा छह से 12 वीं तक के करीब 60 हजार से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति के संदर्भ में रोस्टर क्लियरेंस करीब-करीब पूरा करा लिया है. कुछ जिलों से बाकी है. वहां रोस्टर क्लियरेंस के लिए डीएम से विभागीय अफसरों ने संवाद किया है. इस तरह कुछ औपचारिकता पूरी करने के बाद बिहार लोक सेवा आयोग को शिक्षकों के चयन के लिए सामान्य प्रशासन के जरिये अधियाचना भेज दी जायेगी.