Movie prime

शराब कांड: पप्पू यादव ने जताया शोक, मृतकों के परिवार को दिया 10 हजार रुपये

 

बिहार के कई जिलों में तथाकथित जहरीली शराब के पीने से लोगों की जानें जा रही हैं। इस मामले ने बीते कुछ दिनों से सियासी गलियारे में हलचल मचा दी है। विपक्षी दल बिहार सरकार के शराबबंदी कानून पर सवाल उठा रहे हैं। वहीं आज जाप सुप्रीमों पप्पू यादव ने बिहार के गोपालगंज जिले में जाकर मृतकों के परिवार से मिलकर शोक प्रकट किया। साथ ही उन्होंने मृतक के परिवार को मदद के तौर पर 10-10 हजार की राशि दी। 

पप्पू यादव

पप्पू यादव ने गोपालगंज के मोहम्मदपुर में जहरीली शराब पीने से मृतक सूरज राम बाली राम, मुकेश राम के शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर अपनी संवेदना व्यक्त की। साथ ही आर्थिक मदद के तौर पर परिवार को 10-10 हजार रुपये दिया। बता दें, वार्ड नंबर 4 निवासी राजकुमार मिश्र एवं छोटेलाल प्रसाद रामबाबू यादव मनोरंजन सिंह, संतोष शाह सभी की मृत्यु जहरीली शराब पीने से हो गई थी। सभी के परिजनों को 25 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी गई। 

शराबबंदी को लेकर 16 नवंबर को होगी समीक्षा बैठक: नीतीश कुमार- https://newshaat.com/bihar-local-news/review-meeting-will-be-held-on-november-16-regarding/cid5718361.htm