AI से एडिटेड राष्ट्रविरोधी वीडियो पोस्ट करने वाला गिरफ्तार, पीएम मोदी और 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर किया था आपत्तिजनक दावा

भोजपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर भ्रामक और आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर डालने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से वीडियो में फेरबदल कर देशविरोधी संदेश फैलाने की कोशिश की थी।
फेसबुक पर डाला था एडिटेड वीडियो
पुलिस के मुताबिक आरोपी ने 15 मई को फेसबुक पर एक ऐसा वीडियो साझा किया जिसमें भारत की पराजय और पाकिस्तान की विजय को 'ऑपरेशन सिंदूर' के नाम पर दर्शाया गया था। इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वीडियो में घुटनों पर झुके हुए दिखाया गया था। वीडियो सामने आते ही प्रशासन ने तुरंत हरकत में आकर जांच शुरू की।

इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानदार निकला आरोपी
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान मोहम्मद असफाक के रूप में हुई है, जो भोजपुर जिले के टाउन थाना क्षेत्र के चौधरीयाना मोहल्ला का रहने वाला है। वह नवादा थाना क्षेत्र के करमन टोला में एक इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान चलाता है। सोशल मीडिया पर उसके द्वारा डाली गई पोस्ट में कई आपत्तिजनक और राष्ट्रविरोधी बातें सामने आई थीं।
पुलिस ने की पुष्टि, हिरासत में पूछताछ जारी
भोजपुर के सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) परिचय कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपी की गतिविधियों की जांच के बाद उसे हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है। उन्होंने बताया, "सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो की सच्चाई की जांच की गई। जांच के बाद पोस्ट डालने वाले की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया गया है।"
पुलिस फिलहाल यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि आरोपी ने वीडियो खुद तैयार किया या किसी अन्य स्रोत से लिया और पोस्ट किया। मामले की तह तक पहुंचने के लिए साइबर सेल की सहायता से आगे की छानबीन की जा रही है।