Movie prime

बिहार राज्य मत्स्यजीवी सहकारी संघ के प्रबंध निदेशक ऋषिकेश कश्यप ने किया झंडोतोलन

 

बिहार राज्य मत्स्यजीवी सहकारी संघ लि० (कॉफ्फेड) व फिशकोफेड, नई दिल्ली के प्रबंध निदेशक ऋषिकेश कश्यप ने बोरिंग कैनाल रोड स्थित कार्यालय, मीन भवन, प्रागण में 76वाँ गणतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर झण्डोतोलन किया। भारत ने लोकतांत्रिक गणराज्य के रुप में 75 वर्ष पूरे कर लिये हैं। इस अवसर पर राष्ट्रगान एवं राष्ट्रगीत का आयोजन किया गया।

कश्यप ने राज्यवासियों एवं देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। राज्य व देश के मात्स्यिकी विकास में योगदान हेतु मछुआरों, मजदूरों एवं किसानों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। कॉफ्फेड द्वारा चलायी जा रही सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, मत्स्यपालन, पेंशन स्कीम, राहत एवं बचत योजना, कामगार एवं शिल्पकार योजना को बढ़ावा देकर राष्ट्र को मजबूत करने की अपील कॉफ्फेड के अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा राज्य के मत्स्यजीवी सहयोग समितियों के अध्यक्ष/मंत्रियों से की।

इस अवसर पर बिहार राज्य मत्स्यजीवी सहकारी संघ लि० (कॉफ्फेड) के निदेशकगण मदन कुमार सहनी एवं कुमार शुभम मुख्य अतिथि के रुप में भाग लिया। मनव्वर अली, रिकवरी मैनेजर, सिमरन, मानव संसाधन प्रबंधक, राहुल कुमार, सोशल मीडिया प्रबंधक, रानी कुमारी, सहायक, गुड्डी बेगम, मार्केटिंग मैनेजर, अमित कुमार, आई. टी. प्रबंधक, प्रमोद रजक, बीमा क्लेम प्रबंधक, रघुनाथ मुखिया, सहायक एच. आर. मैनेजर, अमरेन्द्र कुमार झा, डाटा इन्ट्री ऑपरेटर, कृष्ण कुमार, कानूनी प्रबंधक, विकास कुमार, गोपी कुमार, मार्केटिंग मैनेजर इत्यादि उपस्थित थे.