Movie prime

मंत्री जनक राम ने पुलिस अधिकारियों से की बात, शिक्षक के हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने का दिया निर्देश

 

पटना: बिहार सरकार के अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम आज मोतिहारी जिला के ग्राम अजगरी मठ पहुंचे और मृतक शिक्षक रामकुंवर राम के परिजनों से मुलाकात कर अपनी संवेदना प्रकट की। इस क्रम में उन्होंने शिक्षक के आश्रितों को विभागीय मुआवजे की राशि का चेक भी सौंपा। 

मंत्री जनक राम ने कहा कि  अजगरी मठ निवासी शिक्षक रामकुंवर राम  जी की पिछले दिनों कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा निर्मम हत्या कर दी गई थी। उन्होंने कहा कि किसी भी शिक्षक की हत्या समाज स्वीकार नहीं कर सकता है। इस घटना की जितनी निंन्दा कि जाय उतनी कम है। 

बिहार के मंत्री जनक राम ने इस क्रम में पुलिस अधिकारियों से भी बात की और इस मामले की जांच की प्रगति में पूछा। पुलिस अधिकारियों को उन्होंने इस मामले की जांच कर तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। राम ने बताया कि पुलिस इस मामले में कई आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है और जो भी अभी फरार हैं, वे भी जल्द ही कानून के शिकंजे में होंगे। इस सुशासन की सरकार में आरोपी कितने भी बड़े हों उन्हें किये गए अपराध की सजा जरूर मिलेगी।