नालंदा : लोकायन नदी उफान पर, कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात, प्रशासन अलर्ट

बिहार में दक्षिण-पश्चिम मानसून के पूरी तरह सक्रिय होते ही नालंदा जिले में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। फल्गु की सहायक नदी लोकायन का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे एकंगरसराय, हिलसा और करया परसुराय प्रखंड प्रभावित हो गए हैं। गुरुवार को उदेरास्थान बराज से करीब 73,000 क्यूसेक पानी लोकायन नदी में छोड़ा गया, जिससे जिले के पश्चिमी हिस्सों में रात से ही पानी का असर दिखने लगा।
तेज धार की वजह से एकंगरसराय प्रखंड के मंडाछ पंचायत स्थित बेलदारी बीघा गांव में तटबंध टूट गया और गांव की सड़क बह गई। मुख्य मार्ग क्षतिग्रस्त होने से गांव का संपर्क अन्य क्षेत्रों से कट गया है। खेतों में नदी का पानी भर गया है, जिससे ग्रामीणों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

हिलसा प्रखंड के धुरी विगहा गांव में निरीक्षण के दौरान बीडीओ अमर कुमार फिसल कर गिर पड़े, जिससे उनका बायां पैर टूट गया। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जिलाधिकारी का सख्त निर्देश: तुरंत हो बहाली कार्य
शुक्रवार को जिलाधिकारी कुंदन कुमार और पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि सड़क मरम्मत कार्य में किसी भी तरह की देरी स्वीकार नहीं की जाएगी। श्रमिकों, वाहनों और ईसी बैग के जरिए तत्काल कार्य शुरू करने को कहा गया है।
एनडीआरएफ तैनात, राहत कार्य तेज
बेलदारी बीघा में एनडीआरएफ की टीम तैनात कर दी गई है, जो 24 घंटे ग्रामीणों की मदद और सुरक्षा में जुटी रहेगी। साथ ही जिलाधिकारी ने बाढ़ राहत शिविर, पशु चारे की व्यवस्था, मेडिकल और पशु चिकित्सा कैंप, सूखा राशन, पॉलिथीन शीट्स और सामुदायिक रसोई जैसी सभी सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।