नालंदा: पत्रकार रविकांत के घर में चोरी, एफआईआर के बाद भी पुलिस नहीं ले रही एक्शन

नालंदा: बिहार में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है. चोर के हौसलें बुलंद होते हुए दिखाई दे रहे है. पुलिस का भय मानों खत्म सा हो गया है. ताजा मामला सीएम नीतीश के जिले का है. जहां चोरों ने एक पत्रकार के घर धावा बोल दिया. घटना चंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत बढ़ौना गांव का है.
पटना के वरिष्ठ पत्रकार रविकांत के पैतृक निवास पर अज्ञात चोरों ने धावा बोलते हुए करीब 75,000 रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली।
पत्रकार रविकांत के मुताबिक घटना उस समय हुई जब घर पर कोई नहीं था। वे अपने माता-पिता और परिवार के साथ पिछले कई वर्षों से पटना में ही रह रहे हैं। चोरों ने घर में जमकर तोड़-फोड़ की और मुख्य दरवाजे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी इसी घर में चोरी हो चुकी है, जिसकी लिखित शिकायत चंडी थाना में दी गई थी, लेकिन आजतक कोई कार्रवाई नहीं हुई। गांव के अन्य लोग भी इस तरह की घटनाओं से परेशान हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देने वाले वे लोग हो सकते हैं जो नशे की लत से ग्रस्त हैं और पैसों की तलाश में चोरी कर रहे हैं। इसके बावजूद, पुलिस प्रशासन कुछ नहीं कर रही है। बार-बार शिकायतों के बावजूद चोरों को पकड़ने में असफलता से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
इस घटना के बाद ग्रामीणों और पीड़ित परिवार ने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है ताकि गांव में कानून व्यवस्था बहाल हो सके और लोगों को सुरक्षा का भरोसा मिल सके।