Movie prime

गया जी में 3 लाख के इनामी नक्सली कमांडर ने किया आत्मसमर्पण, 60 IED की दी जानकारी

बिहार के गया जी जिले में सुरक्षा बलों को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है। प्रतिबंधित संगठन भाकपा (माओवादी) से जुड़ा कुख्यात सब-जोनल कमांडर अखिलेश सिंह भोक्ता उर्फ पतरकी ने आत्मसमर्पण कर दिया है। वह लंबे समय से सुरक्षाबलों की वांछित सूची में शामिल था और उस पर सरकार की ओर से 3 लाख रुपये का इनाम घोषित था।

शुक्रवार को पतरकी ने गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आनंद कुमार के समक्ष एक सेमी-ऑटोमेटिक राइफल के साथ आत्मसमर्पण किया। सरेंडर के तुरंत बाद उसने सुरक्षाबलों को कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं, जिसके आधार पर कचनार गांव के जंगल में जमीन में छिपाकर रखे गए 60 आईईडी बरामद किए गए। प्रत्येक विस्फोटक का वजन लगभग एक किलोग्राम था, जिन्हें मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया गया।

यह कार्रवाई सीआरपीएफ, एसएसबी, एसटीएफ और बीएसएपी की संयुक्त टीम द्वारा अंजाम दी गई। पतरकी गया जिले के छकरबंधा थाना क्षेत्र के कचनार गांव का निवासी है और पिछले एक दशक से नक्सल गतिविधियों में सक्रिय था। उसके खिलाफ गया और औरंगाबाद जिलों में करीब डेढ़ दर्जन मामले दर्ज हैं।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, लगातार चल रहे सर्च ऑपरेशनों और दबिश के कारण अखिलेश भोक्ता ने आत्मसमर्पण का रास्ता चुना। अब उसे सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत लाभ दिया जाएगा। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है।

News Hub