नीतीश कुमार, लालू और तेजस्वी यादव के अलावा ईद पर इन नेताओं ने दी बधाई
Updated: Mar 31, 2025, 11:35 IST

वहीं पटना के गांधी मैदान में मुस्लिम सुमदाय ने ईद पर कार्यक्रम का आयोजन किया है. जिसमें सीएम नीतीश कुमार भी शामिल हुए हैं. गांधी मैदान में ईद की नमाज अदा की जा रही है. हर साल की तरह इस बार भी यहां सबसे बड़ी जमात लगी है. करीब 20 से 25 हजार लोग एक साथ नमाज अदा कर रहे हैं.
राष्ट्रीय जनता दल(RJD) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और बिहार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी ईद की शुभकामनाएं दी है. तेजस्वी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि ईद मुबारक, इस मुबारक दिन गुज़ारिश है कि देश-प्रदेश में हमेशा अमन-चैन, भाईचारा कायम रहे. ईद का दिन ईनाम का दिन है. खुदा हम सब पर रहमतों की बारिश करें तथा सभी का जीवन सुख, शांति, समृद्धि और संपन्नता से परिपूर्ण हो. मुल्क में ख़ुशहाली, भाईचारगी, तरक़्क़ी और इंसानियत की बुलंदी हो, परवरदिगार हम सबों को ज़रूरतमंदों का मददगार बनाये, इन्हीं दुआओं के साथ ख़ुदा हमारी तमाम इबादतों को क़ुबूल फ़रमाए.

बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश कुमार ने भी ईद की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि समस्त प्रदेशवासियों को आपसी भाईचारा और सौहार्द का प्रतीक ईद -उल-फितर की बहुत-बहुत मुबारकबाद. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने एक पर पोस्ट कर ईद की बधाई दी है