शताब्दी समारोह के मौके पर जगमगाया बिहार विधानसभा परिसर, कार्यक्रम में शामिल होंगे राष्ट्रपति
आज बिहार विधानसभा के सौ साल पूरा होने के उपलक्ष्य में शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया है। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राजधानी पटना पहुंचे हैं। राष्ट्रपति विधानसभा शताब्दी समारोह के आयोजन में शामिल होंगे। इसे लेकर खास तैयारी की गई है। इस मौके पर विधानसभा परिसर रोशनी से जगमगा रहा है। विधान मंडल के दोनों भवन पूरी तरह से जगमगा रहे हैं। वहीं विधानसभा के प्रांगण में जहां कार्यक्रम होना है उस पंडाल को वाटर प्रूफ बनाया गया है, जिससे बारिश की वजह से समस्या नहीं हो। इस दौरान सुरक्षा के भी विशेष इंतजाम किए गए हैं। एसएसपी और बड़े अधिकारी खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने 3 दिनों की बिहार यात्रा पर हैं। वह बुधवार की दोपहर ही पटना पहुंच गए थे और आज उन्हें विधानसभा भवन के शताब्दी समारोह में शामिल होंगे। राष्ट्रपति आज विधानसभा भवन के शताब्दी समारोह के दौरान शताब्दी स्तंभ का शिलान्यास करेंगे। शताब्दी समारोह एक साल तक चलेगा। रामनाथ कोविंद इसका शुभारंभ करने वाले हैं। इस दौरान वह बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों के सदस्यों को संबोधित भी करेंगे। इसके साथ ही साथ वह बोधि वृक्ष के छोटे पौधे को भी लगाएंगे। विधानसभा भवन के 100 साल पूरा होने की स्मृति में शताब्दी स्तंभ का निर्माण कराया जा रहा है। इस स्तंभ के ऊपर धातु का बना बोधि वृक्ष होगा। इसे बिहार वृक्ष के तौर पर जाना जाएगा। इस वृक्ष में 9 बड़ी शाखाएं होंगी जो राज्य के सभी प्रमंडलों का प्रतिनिधित्व करेंगी। इसके अलावा 38 छोटी शाखाएं सभी जिलों का प्रतिनिधित्व करेंगे। वृक्ष की शाखाओं में 243 पंक्तियां लगी होगी जो सभी विधानसभा क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करेंगे।
बता दें, आज सुबह 10.50 बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 8 नंबर गेट बिहार विधानसभा पहुंचेंगे। इस दौरान सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं। राष्ट्रपति कोविंद गुरुवार को सबसे पहले स्मृति स्तंभ का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद बोधिवृक्ष के पौधे को लगाएंगे। पौधारोपण के बाद कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। मंच पर राष्ट्रपति के साथ राज्यपाल, मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, विधान परिषद के सभापति उपस्थित होंगे। संसदीय कार्य मंत्री और विधानसभा उपाध्यक्ष कार्यक्रम में साथ रहेंगे। दिन में 12.10 बजे विधानसभा में कार्यक्रम चलेगा। फिर राष्ट्रपति शाम को 7.25 बजे राजभवन से प्रस्थान करेंगे।
By Election: तारापुर में JDU ने झोंकी अपनी ताकत- https://newshaat.com/bihar-local-news/by-election-jdu-flaunts-its-strength-in-tarapur/cid5568741.htm







