Movie prime

पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन 6: कल से शुरू होंगे बैडमिंटन, बास्केटबॉल और वॉलीबॉल के आउटडोर गेम्स

 

पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ई होम्स पूर्णिया के AC इंडोर हॉल में चल रहे शतरंज प्रतियोगिता के ओपन टू ऑल प्रतियोगिता में कुल 22 खिलाड़ियों ने भाग लिया। पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन 6 आयोजन समिति के सदस्य हरिओम झा ने बताया कि पनोरमा स्पोर्ट्स शतरंज प्रतियोगिता पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ई होम्स पूर्णिया के एयर कंडीशन इंडोर हॉल में पांच अक्टूबर को ओपन टू ऑल प्रतियोगिता खेली गई।

z

शतरंज ओपन टू ऑल प्रतियोगिता के बालक वर्ग में खगड़िया के शुभम पांच राउंड में 4.5 अंक के साथ चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। बालिका वर्ग में पूर्णिया की रोशनी कुमारी पांच राउंड में 3 पॉइंट अर्जित करके चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त की। पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने शतरंज प्रतियोगिता के विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। और उज्जवल भविष्य की कामना की।

बालक वर्ग में शीर्ष खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं:-

1. शुभम - खगड़िया

2. मयंक - मधेपुरा 

3. अंशुमान राज- किशनगंज

4. प्रिंस- पूर्णिया

5. रितेश- मधेपुरा

बालिका वर्ग में शीर्ष खिलाड़ियों के नाम इस है:-

1. रोशनी कुमारी -पूर्णिया

2.याहवी गोलछा -पूर्णिया

3. ईशा कुमारी - अररिया 

4. रोशनी कुमारी- पूर्णिया 

5. दिव्या भारती- पूर्णिया

कल यानी शुक्रवार को सुबह 8 बजे से पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ई होम्स पूर्णिया में आउटडोर गेम्स शुरू होने जा रही है।

बैडमिंटन अंडर 16 में बालक एवं बालिका वर्ग में:-

1. सूर्य प्रकाश - मधेपुरा बनाम उत्तम बक्सी - सेंट मोसेस।

2. कुंदन कृष्णन मधेपुरा बनाम अरशद ईजाज - बी बी एम हाई स्कूल।