बाबा साहेब आंबेडकर की तस्वीर के अपमान पर घिरे राजद सुप्रीमो लालू यादव, SC आयोग ने भेजा नोटिस

बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की तस्वीर को लेकर एक वायरल वीडियो के चलते राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद यादव विवादों में आ गए हैं। बिहार राज्य अनुसूचित जाति आयोग ने इस मामले में उन्हें नोटिस भेजते हुए 15 दिनों के भीतर जवाब देने का निर्देश दिया है। आयोग ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि समय पर स्पष्टीकरण नहीं दिया गया, तो उनके खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की जाएगी।
यह विवाद 11 जून को लालू यादव के जन्मदिन के दौरान सामने आया, जब एक व्यक्ति ने उन्हें बाबा साहेब आंबेडकर की तस्वीर उपहार स्वरूप भेंट की। तस्वीर के साथ खिंचवाए गए एक फोटो में देखा गया कि वह फ्रेम जमीन पर, लालू यादव के पैरों के पास रखा हुआ था। इस दृश्य का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

वीडियो वायरल होते ही विपक्ष, विशेषकर बीजेपी, ने इस मुद्दे को लेकर लालू यादव पर तीखा हमला बोल दिया। अब राज्य के अनुसूचित जाति आयोग ने भी मामले का संज्ञान लिया है और इसे दलित समुदाय की भावनाओं से जुड़ा गंभीर अपमान माना है।