पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन 6 : क्रिकेट ओपन टू ऑल प्रतियोगिता का क्वार्टर फाइनल मुकाबला शुरू

PURNEA : पनोरमा ग्रुप के द्वारा आयोजित पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-6 का द्वितीय एवं तृतीय चरण जिला स्कूल के ऐतिहासिक एकलव्य सेंटर खेल मैदान परिसर पूर्णिया में क्रिकेट ओपन टू ऑल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा की अध्यक्षता में आमंत्रित क्रिकेट प्रतियोगिता के क्लबों की बैठक हुई. बैठक में उपस्थित सभी क्लबों ने अनुरोध किया कि ड्रॉ निकाल दिया जाए और छठ पूजा के बाद आमंत्रित क्रिकेट प्रतियोगिता का मैच रखा जाए. पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने आमंत्रित क्रिकेट प्रतियोगिता के क्लबों का ड्रॉ निकाल कर शुभारंभ किया. ड्रॉ के माध्यम से टाईसीट बनाई गई.
टाईसीट इस प्रकार है
- पनोरमा स्पोर्ट्स क्लब बनाम केनरा बैंक
- अखण्ड इंडिया फाउंडेशन कसबा बनाम वागा इलेवन
- प्राइवेट चिल्ड्रन वेलफेयर स्कूल निर्देशक इलेवन बनाम बिहार पुलिस
- आयकर विभाग बनाम अधिवक्ता इलेवन
- अकाउंटेंट इलेवन बनाम मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव इलेवन
- ग्रीन पूर्णिया बनाम रजिस्ट्री ऑफिस पूर्णिया इलेवन
- समाजिक इलेवन बनाम प्रेस क्लब पूर्णिया
- शिक्षक इलेवन बनाम पूणिया प्रेस क्लब के बीच मुकाबला खेला जाएगा
मैच परिणाम
प्रथम मैच:
पीएसके बनाम मेलबर्न क्रिकेट क्लब बनमनखी के बीच मुकाबला खेला गया. समय से नहीं आने के कारण मैच 6-6 ओवर का मैच निर्धारित किया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पीएसके अपने निर्धारित 6 ओवर में 5 विकेट खोकर 36 ही बना पाई. जिसमें गोल्डी ने 16 गेंदों में 16 रन का योगदान दिया. मेलबर्न क्रिकेट क्लब की आर्थिक गेंदबाजी करते हुए अमन, सागर, मंगलम, आदित्य ने 1-1 विकेट प्राप्त किया. लक्ष्य के लिए 37 रनों का पीछा करते हुए क्रिकेट मेलबर्न क्रिकेट क्लब बनमनखी ने 5 ओवर 4 गेंदों में आल आउट होकर मात्र 14 रन ही बना पाई. पीएसके की ओर से घातक गेंदबाजी करते हुए अमित ने 4 विकेट एवं राहुल ने 3 विकेट प्राप्त किया.
द्वितीय मैच
द्रोणा क्रिकेट क्लब बनमनखी बनाम विंटेज क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. द्रोणा क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15ओवर में 6 विकेट खोकर 163 रन बनाए. जिसमें प्रेम सिंह 26 गेंदों में 46 रन, मो शमी ने 20 गेंदों में 32 रन, अभिषेक कुमार ने 24 गेंदों में 31 रन की पारी खेली. विंटेज क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद नसीर रोहित एवं गौरव ने 2-2 विकेट प्राप्त किया. लक्ष्य का पीछा करते हुए विंटेज क्रिकेट क्लब ने 15 ओवर में 9 विकेट खोकर 102 रन ही बना पाई जिसमें रोहित ने 18 गेंद में 29 रन, सत्यम 17 गेंदों में 18 रन एवं गौरव ने 15 गेंदों में 19 रनों का योगदान दिया. द्रोणा क्रिकेट क्लब बनमनखी की ओर से गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद अशफाक ने चार विकेट एवं राजू सिंह ने दो विकेट लिए.
तृतीय मैच
ठाकुरबाड़ी क्रिकेट क्लब बनाम विद्या विहार आवासीय विद्यालय परोड़ा के बीच मुकाबला खेला गया. ठाकुरबाड़ी क्रिकेट क्लब ने जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर में 8 विकेट खोकर 30 रन बनाए. जिसमें अर्नब जायसवाल ने 10 गेंदों में 15 रन का योगदान दिया. विद्या विहार आवासीय विद्यालय परोड़ा की ओर से गेंदबाजी करते हुए अमित ने 3 विकेट, राज सिंह नवीन एवं रुपेश ने 2-2 विकेट प्राप्त किया. लक्ष्य का पीछा करते हुए विद्या विहार आवासीय विद्यालय परोड़ा ने 4 ओवर 3 गेंद में तीन विकेट होकर 32 रन बनाकर 7 विकेट से मैच जीत कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. आलोक यादव ने 8 गेंदों में 14 रन बनाए. गेंदबाजी करते हुए ठाकुर बाड़ी क्रिकेट क्लब की ओर से सुमित कुमार यादव ने 2 विकेट एवं हिमांशु पाल ने 1 विकेट प्राप्त किया.
पांच नवंबर को खेले जाने वाले मुकाबला
सुबह 8 00 बजे से शाम 4:30 बजे तक।
- पीसीसी बनाम ए आई एफ कसबा
- न्यू ऑलराउंडर क्रिकेट क्लब गुलाब बाग बनाम आजाद क्रिकेट क्लब अररिया
- पीएसके बनाम विद्या विहार आवासीय विद्यालय परोड़ा
- फायर इलेवन बनमनखी बनाम द्रोणा क्रिकेट क्लब बनमनखी
- वंडर क्रिकेट क्लब बनाम पॉलिटेक्निक क्रिकेट क्लब के बीच मुकाबला खेला जाएगा
क्रिकेट ओपन टू ऑल प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मुकाबला एवं फाइनल मुकाबला दिनांक 06 नवंबर को खेला जाएगा. मैच में अंपायरिंग की भूमिका निभा रहे हैं- मो नैयर अली, बिमल मुकेश, राघव ठाकुर, आदित्य कुमार सिंह, एस एस प्रसाद पिंटू, सैयद जब्बार हुसैन. स्कोरर- प्रिंस कुमार और उद्घोषक की भूमिका निभा रहे मो जाहीद आलम एवं आदित्य कुमार सिंह.
इस अवसर पर पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा, हरिओम झा, मिथिलेश राय, जितेन्द्र कुमार सिन्हा गोपी, मो मंजर मोहशिम, एस एस सिंह गुड्डू, राजीव कुमार, बब्लू चौधरी, रितेश कुमार झा, चंदन कुमार, आशुतोष रजिस्टर क्लबों के अध्यक्ष, सचिव कमिटी सदस्य एवं कप्तान और काफी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे.