Movie prime

मतदाता सूची पुनरीक्षण पर पप्पू यादव का आक्रोश, 9 जुलाई को बिहार बंद की दी चेतावनी

पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बिहार में चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान को लेकर केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने इसे गरीबों, दलितों और प्रवासी मजदूरों के अधिकारों पर हमला करार देते हुए 9 जुलाई को बिहार बंद और चुनाव आयोग कार्यालय के घेराव का ऐलान किया है। इसके साथ ही उन्होंने इस मुद्दे पर हाई कोर्ट में याचिका दायर करने की बात भी कही है।

नीतीश से की भावुक अपील, उद्धव ठाकरे पर भी बरसे
पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान पप्पू यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, चिराग पासवान और जीतन राम मांझी से गरीबों के हक की रक्षा करने की गुहार लगाई। उन्होंने कहा, “नीतीश जी, मैं आपके चरणों में हूं, गरीबों को बचा लीजिए। यह आपकी आखिरी इनिंग है। अगर आप चुप रहे, तो कल आपका बेटा भी सवालों के घेरे में होगा।”

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अगर बिहारियों पर हमला हुआ तो जवाब दिया जाएगा। वहीं बीजेपी सांसद संजय जायसवाल के बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा, “हम पर बूथ लूटने का आरोप लगाने वाले पहले अपनी सरकार की भूमिका देखें। अगर बीजेपी ने उन्हें निकाल दिया तो उन्हें पूछेगा कौन?”

‘चुनाव आयोग सरकार का हथियार बन गया’
पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग निष्पक्ष संस्था की बजाय अब सरकार की कठपुतली बन गया है। उन्होंने आयोग को ‘RSS का दफ्तर’ कहते हुए कहा, “यह संस्था संविधान की रक्षा करने के बजाय सरकार के इशारे पर काम कर रही है। आधार कार्ड, राशन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड को न मानना गरीबों से पहचान छीनने की साजिश है।”

उन्होंने पुनरीक्षण प्रक्रिया पर रोक लगाने और आधार जैसे दस्तावेजों को मान्यता देने की मांग की। साथ ही वोटर लिस्ट से नाम हटाने से पहले कोर्ट की सलाह जरूरी करने की मांग भी उठाई।

जायसवाल बोले- जानबूझकर भ्रम फैलाया जा रहा है
बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने पप्पू यादव के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि केवल 70 से 80 लाख लोगों को दस्तावेज दिखाने होंगे, न कि 5 करोड़ को। उन्होंने पप्पू यादव पर तंज कसते हुए कहा कि वे हमेशा बूथ लूटकर चुनाव जीतते रहे हैं और इस बार उन्हें राजद का समर्थन मिला था। जायसवाल ने यह भी कहा कि हार का डर देखकर विपक्षी दल झूठ फैलाकर जनता को गुमराह कर रहे हैं।