Movie prime

पटनावासियों को अब ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत, सीएम नीतीश ने किया सब-वे और मल्टी-मॉडल हब का उद्घाटन

पटना जंक्शन के आसपास बढ़ती भीड़ और ट्रैफिक की समस्या को कम करने के लिए शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बड़ी सौगात दी। उन्होंने जंक्शन के सामने बनाए गए 440 मीटर लंबे भूमिगत सब-वे और मल्टी-मॉडल हब का लोकार्पण किया। इसके साथ ही रविवार से यहां वाहनों की पार्किंग और संचालन की व्यवस्था लागू हो जाएगी। इस सुविधा के शुरू होते ही पटना जंक्शन तक पहुंचना लोगों के लिए अधिक सरल और सुविधाजनक हो जाएगा।

मुख्यमंत्री ने क्या कहा?
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं और यह परियोजना भी उन्हीं में से एक है। उन्होंने भरोसा जताया कि इस सबवे के चालू होने से स्टेशन जाने वाले यात्रियों को ट्रैफिक जाम और भीड़ से राहत मिलेगी। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और मंत्री उपस्थित रहे।

"आज हो गया, बहुत खुशी की बात है. पहले नहीं ना था ये सब, इस सब को जो बनवाए थे. अब वहां से जाने का रास्ता ऊपर, उधर से उतरने का रास्ता. ये सब हम पहले एक-एक चीज को देख लिए कि जल्दी कर दो फाइनल. आज हो गया फाइनल, बहुत खुशी की बात है."नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

मल्टी-मॉडल हब से होगी शहर की कनेक्टिविटी बेहतर
जीपीओ के पास स्थित मल्टी-मॉडल हब से निकला यह सबवे महावीर मंदिर के पास पटना जंक्शन के पूर्वी प्रवेश द्वार तक जाता है। इस नए मार्ग से स्टेशन गोलंबर पर लगने वाले जाम में काफी कमी आएगी। गौर करने वाली बात यह है कि पटना जंक्शन पर रोजाना करीब 5 लाख यात्रियों का आवागमन होता है।

यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाओं से लैस है सबवे
यह सब-वे सिर्फ एक रास्ता भर नहीं है, बल्कि इसमें यात्रियों की सहूलियत के लिए ट्रैवलेटर, एस्केलेटर और लिफ्ट जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं भी जोड़ी गई हैं। पटना जंक्शन पहुंचने वाले यात्री मल्टी-मॉडल हब के ज़रिए विभिन्न बस और ऑटो सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। इसके अलावा, सबवे में कई दुकानें और रेस्टोरेंट्स भी बनाए गए हैं, जिससे यह एक मिनी कॉमर्शियल स्पेस का रूप ले लेगा।

डीएम को दिया निर्देश, पत्रकारों को कराएं निरीक्षण
लोकार्पण के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तकनीकी दृष्टिकोण से इस परियोजना की सराहना की और कहा कि सरकार नागरिकों को सुविधाएं देने के लिए आधुनिक तकनीक का भरपूर उपयोग कर रही है। इसी क्रम में उन्होंने पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह को निर्देश दिया कि वे पत्रकारों को यह प्रोजेक्ट दिखाएं ताकि लोग जान सकें कि कितना सुंदर और उपयोगी निर्माण किया गया है।