Movie prime

पटना : तेजस्वी यादव के आवास के बाहर फायरिंग, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

बिहार की राजधानी पटना में आज सुबह एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जिसने राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था को कटघरे में खड़ा कर दिया है। यह घटना एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के अति संवेदनशील पोलो रोड पर हुई, जो मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, विपक्ष के नेता और कई उच्च पदस्थ न्यायाधीशों व मंत्रियों के आवासों से सटा हुआ इलाका है।

ड्यूटी जाते युवक पर जानलेवा हमला
घटना के शिकार 25 वर्षीय युवक राहुल कुमार की मां आशा देवी ने बताया कि उनका बेटा रोज की तरह सुबह पैदल ही काम पर जा रहा था। तभी पोलो रोड पर दो बाइक सवार बदमाशों ने उसे रोका, हथियार दिखाकर डराया और उसका मोबाइल फोन व 400 रुपये छीन लिए। विरोध करने पर बदमाशों ने उस पर गोली भी चला दी, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।

सत्ता केंद्र के पास अपराध की वारदात
यह वारदात उस स्थान पर हुई है, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, मंत्री अशोक चौधरी और एक हाईकोर्ट जज के आवास मौजूद हैं। इतने वीवीआईपी क्षेत्र में अपराधियों का खुलेआम गोली चलाकर लूटपाट करना, पुलिस की गश्ती और सुरक्षा रणनीति पर गंभीर सवाल खड़े करता है।

पुलिस की कार्रवाई शुरू, विशेष टीम का गठन
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। सचिवालय डीएसपी डॉ. अनु ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच टीम का गठन कर दिया गया है। इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और बदमाशों की पहचान की कोशिश की जा रही है।

News Hub