पटना रेल पुलिस ने अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस में की छापेमारी, दुर्लभ प्रजाति के 22 कछुए और विदेशी शराब बरामद

पटना रेल पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों और तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सोमवार को एक बड़ी सफलता मिली है। अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस के स्लीपर कोच से डॉल्फिन टीम ने 22 दुर्लभ प्रजाति के कछुए और 6 लीटर विदेशी शराब जब्त की। बरामद कछुओं की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 11 लाख रुपये आंकी गई है, जबकि शराब की कीमत लगभग 5,500 रुपये बताई गई है।
संदिग्ध थैला बना सुराग, चेकिंग में सामने आया मामला
अभियान के तहत चल रही नियमित जांच के दौरान ट्रेन के एक स्लीपर कोच में पुलिस को एक लावारिस थैला मिला। जब उसकी तलाशी ली गई, तो उसमें डॉल्फिन टर्टल (Indian Flapshell Turtle) प्रजाति के 22 दुर्लभ कछुए छिपाए हुए पाए गए। इसी थैले से 6 लीटर विदेशी शराब भी बरामद की गई।

पुलिस का मानना है कि यह मामला संगठित तस्करी से जुड़ा हो सकता है, जिसमें वन्य जीवों को अवैध रूप से बेचने का प्रयास किया जा रहा था। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन संदिग्धों की पहचान और उनकी तलाश जारी है।
रेल मार्ग बना तस्करों का जरिया
हाल के दिनों में पटना रेलवे स्टेशन और गुजरने वाली ट्रेनों में इस तरह के कई मामले सामने आए हैं। अब तक 100 से अधिक दुर्लभ कछुए पकड़े जा चुके हैं। इनमें से अधिकतर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के अंतर्गत संरक्षित हैं और इनका व्यापार प्रतिबंधित है। रेलवे एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने बताया कि बरामद कछुओं को वन विभाग को सुपुर्द किया जाएगा, जो उन्हें सुरक्षित स्थान पर छोड़ने की प्रक्रिया करेगा। वहीं विदेशी शराब की बरामदगी के संबंध में आबकारी विभाग की भी जांच संभव है।
डॉल्फिन टर्टल की खासियत
डॉल्फिन टर्टल यानी इंडियन फ्लैपशेल टर्टल भारत में मिलने वाली एक संरक्षित और दुर्लभ प्रजाति है। इसकी मांग अंतरराष्ट्रीय बाजार में काफी अधिक है, विशेषकर औषधीय गुणों के कारण। यही कारण है कि इनकी तस्करी पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।