Movie prime

डीजीपी से ज्यादा अमीर हैं पटना के एसएसपी अवकाश, सचिव कुमार रवि पर 33 लाख का कर्ज

 

बिहार के डीजीपी विनय कुमार से ज्यादा अमीर पटना के एसएसपी अवकाश कुमार हैं. बिहार में पुलिस अधिकारियों ने संपत्ति का ब्यौरा दे दिया है। 1 अप्रैल 2025 को सामने आई जानकारी के अनुसार, डीजीपी विनय कुमार के पास 45.33 लाख रुपये की संपत्ति है। वहीं, SSP अवकाश कुमार 2.22 करोड़ रुपये के मालिक हैं। अन्य अधिकारियों की संपत्ति का ब्योरा भी दिया गया है। कुमार रवि के पास चल संपत्ति 1.78 करोड़ है. अचल यानी कुल संपत्ति 2.64 करोड़ है. 33 लाख का कर्ज भी हैं

डीजीपी विनय कुमार ने अपनी संपत्ति में बिहटा में 3224 वर्गफीट के प्लॉट और अनीसाबाद पुलिस कॉलोनी स्थित घर की कीमत नहीं बताई है। वहीं, SSP की संपत्ति में चल और अचल दोनों तरह की संपत्तियां शामिल हैं। इसलिए उनकी कुल संपत्ति ज्यादा दिख रही है।

डीजीपी विनय कुमार के बैंक खाते में 15.60 लाख रुपये हैं। उनके पास 2.55 लाख रुपये की एफडी भी है। इसके अलावा, उनके पास 25.00 लाख रुपये का सोना और 1.15 लाख रुपये की चांदी भी है। उनका अनिसाबाद की पुलिस कॉलोनी में दो हजार वर्ग फीट का जमीन है। नोएडा में आम्रपाली सफायर में एक फ्लैट भी है। उन्होंने यह फ्लैट लोन लेकर खरीदा था, जो अब खत्म हो गया है।

एडीजी पुलिस मुख्यालय कुंदन कृष्णन के पास गुरुग्राम में 2.7 करोड़ रुपये का एक फ्लैट है। उनके पास अपनी कोई गाड़ी नहीं है। उनकी पत्नी के पास एक चारपहिया गाड़ी है। उनके पास 250 ग्राम सोना है और उनकी पत्नी के पास 400 ग्राम सोना है। नालंदा और पटना में उनके पास 3.67 करोड़ रुपये से अधिक की पैतृक संपत्ति है।