पटना के नये SSP कार्तिकेय कुमार ने संभाली कमान, कहा-कानून का शासन सर्वोपरि रहेगा

राजधानी पटना की कानून व्यवस्था को सख्ती से लागू करने की दिशा में बिहार सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए पूर्णिया के पूर्व एसपी कार्तिकेय कुमार को पटना का नया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) नियुक्त किया है। गुरुवार को उन्होंने औपचारिक रूप से पदभार संभाल लिया और इसके साथ ही अपराध और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति का एलान कर दिया।
"कानून का शासन सर्वोपरि रहेगा" – SSP कार्तिकेय
पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए SSP कार्तिकेय कुमार ने साफ शब्दों में कहा कि पटना में कानून व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाना उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने चेतावनी दी कि जो भी कानून तोड़ने या व्यवस्था को चुनौती देने का प्रयास करेगा, उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, "पटना अपराधियों के लिए अब सुरक्षित ठिकाना नहीं रहेगा।"

राजधानी में अपराधियों की दुस्साहसी हरकत
नए SSP के पदभार ग्रहण करने से ठीक पहले राजधानी के अति-संवेदनशील इलाके में हुई दिनदहाड़े फायरिंग की घटना ने पुलिस को चुनौती दे दी। यह वही क्षेत्र है जहां से अक्सर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का काफिला गुजरता है। इस घटना ने न सिर्फ सुरक्षा इंतजामों पर सवाल उठाए हैं, बल्कि प्रशासन की तत्परता पर भी गंभीर चिंता जताई जा रही है।
कार्तिकेय कुमार को उनके कड़े और निर्णायक रवैये के लिए जाना जाता है। अब पटना के नागरिकों को उम्मीद है कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के जरिए राजधानी में फिर से शांति और भरोसे का माहौल लौटेगा।