शेखपुरा के जिला व सत्र न्यायाधीश बने पवन कुमार पांडेय
Feb 3, 2024, 21:46 IST

बिहार विधानसभा में प्रभारी सचिव के पद पर अपनी सेवायें दे चुके पवन कुमार पांडेय कुछ माह पूर्व ही फैमिली कोर्ट, पटना के प्रधान न्यायधीश बनाये गये थे। 3 फरवरी 2024 को जारी तबादला मेमो संख्या 8170-8191 के आदेशानुसार श्री पांडेय अब शेखपुरा जिले में बतौर जिला व सत्र न्यायाधीश अपनी सेवायें देंगे।