Movie prime

छात्र संघ चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट, पत्रकार पर हमला करने वाले 5 लोग भेजे गए जेल

 

पटना विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव का प्रचार प्रसार गुरुवार को थम गया है और आगामी शनिवार 29 मार्च को सुबह 8:00 बजे से 2 बजे तक चुनाव होंगे. प्रचार प्रसार के दौरान कई हिंसक घटनाएं भी हुईं, लेकिन चुनाव के दौरान उपद्रव करने वाले छात्रों के लिए यह चेतावनी भरी खबर है, जो छात्र चुनाव में बाधा उत्पन्न करने का प्लान कर रहे हैं वह होशियार हो जाएं. पटना पुलिस की पैनी नजर सभी छात्रों पर है.

पुलिस ने प्रचार के दौरान हुए हिंसक घटना में पत्रकार की पिटाई मामले पर पांच छात्रों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. बीते बुधवार की दोपहर मगध महिला कॉलेज में प्रचार के दौरान दो प्रत्याशियों के गुट में भिड़ंत हो गई थी और जमकर मारपीट हुई थी. उस मामले में एक पक्ष के एक व्यक्ति की मारपीट में घायल हुए थे, जबकि न्यूज़ कवरेज करने गए एक चैनल के पत्रकार कृष्ण कुमार को भी बेरहमी से पिटाई करके उसके घायल कर दिया गया था. इस मामले में पुलिस ने उसी दिन देर रात तक पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया और गुरुवार को जेल भी भेज दिया है.

उस घटना का मामला गांधी मैदान थाना में दर्ज किया गया था और गांधी मैदान थाना पुलिस ने जिन पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनमें जहानाबाद के रहने वाले अभयानंद कुमार, नितेश कुमार, दरभंगा के रहने वाले राघव कुमार, जहानाबाद जिला स्थित शकूराबाद थाना क्षेत्र के रहने वाले संजीव कुमार और नौबतपुर पटना जिला के दीपक कुमार को गिरफ्तार किया है. इन सभी की गिरफ्तारी पटना में हुई है. यह सभी उपद्रवी पटना में रहकर पढ़ाई करते थे. इस मामले में कुछ और लोगों की पहचान पुलिस ने की है. पुलिस का दावा है कि बहुत जल्द उन सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

मुख्यालय से पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया था कि सीसीटीवी से आईडेंटिफाई करके सभी को गिरफ्तार किया जाए. पटना में सभी जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं कोई बचकर निकलना चाहेगा तो वह नहीं बचेगा. उन्होंने कहा कि जो लोग छात्र जीवन में हिंसा अपना रहे हैं हिंसक घटनाएं कर रहे हैं उनका कोई भविष्य नहीं है. वो चार्जशीटेड होंगे, जेल जाएंगे. कोई नौकरी उनकी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि कल चुनाव है जो भी उपद्रवी हिंसक घटना करेंगे और पकड़े जाएंगे उनका जेल जाना तय है, वह अपने भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं.