Movie prime

सीवान में दहेज के लालच में गर्भवती पत्नी की हत्या, पति गिरफ्तार, ससुराल वाले फरार

बिहार के सीवान जिले से एक बेहद दर्दनाक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पति ने दहेज की मांग पूरी न होने पर अपनी गर्भवती पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। यह वारदात भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के डेहरी गांव की है। मृतका की पहचान सिपार गांव निवासी कृष्णा महतो की बेटी प्रीति कुमारी (20) के रूप में की गई है। घटना की खबर फैलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है, जबकि मृतका के मायके में मातम पसरा हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रीति की शादी पिछले वर्ष पप्पू महतो (25), जो लड्डू महतो का बेटा है, के साथ हुई थी। विवाह के कुछ ही समय बाद से प्रीति को दहेज को लेकर प्रताड़ित किया जाने लगा। मृतका के पिता कृष्णा महतो ने बताया कि पप्पू और उसके परिवार वाले लगातार पैसे और गाड़ी की मांग कर रहे थे। जब यह मांग पूरी नहीं हुई, तो प्रीति को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा।

मौत के पीछे हत्या की आशंका
बुधवार की रात जब ग्रामीणों ने सूचना दी कि प्रीति अपने ससुराल में मृत अवस्था में पाई गई है, तब उसके मायके वालों ने घटनास्थल पर पहुंचकर देखा कि उसके गले पर स्पष्ट रूप से दबाव के निशान थे। इससे यह आशंका और भी मजबूत हो गई कि उसकी हत्या गला दबाकर की गई है।

जानकारी मिलते ही भगवानपुर हाट थाना के सब-इंस्पेक्टर अनिरुद्ध कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। साथ ही आरोपी पप्पू महतो को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया है।

घटना के बाद से आरोपी की मां, भाई और बहन घर छोड़कर फरार हो गए हैं। पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। वहीं, मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।