Movie prime

प्रखंड चुनाव को प्रभावित करने के आरोप में Congress के पूर्व विधायक के घर छापेमारी

 

बिहार के सीतामढ़ी से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। कांग्रेस के पूर्व विधायक अमित कुमार टुन्ना के आवास पर छापेमारी की खबर है। कांग्रेस के पूर्व विधायक अमित कुमार टुन्ना के ऊपर प्रखंड प्रमुख के चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि अमित कुमार के खिलाफ शिकायत की गई है थी कि उन्होंने प्रखंड प्रमुख चुनाव को प्रभावित करने के लिए त्रिस्तरीय पंचायती राज्य सदस्यों को अपने घर पर रखा हुआ था। इसी सिलसिले में पूर्व विधायक के आवास पर छापेमारी की गई है। 

पूर्व कांग्रेस विधायक के घर यह छापेमारी सीतामढ़ी के मेहसौल ओपी की पुलिस ने की है। मामला प्रखंड प्रमुख चुनाव का है। पंचायत समिति सदस्यों को पूर्व विधायक के द्वारा जबरन अपने घर में रखे जाने की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस खाली हाथ लौट आई। 

स्पेशल स्टेटस पर बोले मंत्री जीवेश मिश्रा- बिहार विशेष राज्य ही है- https://newshaat.com/bihar-local-news/minister-jivesh-mishra-said-on-special-status-bihar-is-a-sp/cid6125134.htm