मदरसा शिक्षा में शामिल हो कंप्यूटर-साइंस, पढ़ाई में राजभवन भी करेगा मदद: राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर
राजधानी पटना के खुदा बख्स लाइब्रेरी के सभागार में आयोजित दो दिवसीय सेमिनार का उद्घाटन करते हुए बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कहा कि मदरसा शिक्षा में वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि मदरसों में आईटी, कंप्यूटर विज्ञान जैसे विषयों की पढ़ाई होनी चाहिए. मदरसा शिक्षा के विकास में राजभवन भी सहयोग करेगा, इसके लिए संयुक्त प्रयास की जरूरत है.
सेमिनार का विषय 'मदरसा शिक्षा व्यवस्था- दायित्व या संपत्ति है. राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कहा कि कुछ लोग मदरसा को लेकर गलत बयानबाजी करते हैं, ऐसे में हम लोगों की जिम्मेदारी है कि मदरसों में छात्रों को उत्कृष्ट और आधुनिक शिक्षा देकर ऐसा उदाहरण पेश करें, कि बोलने वालों की बोलती बंद हो जाए. हाल ही में राज्यपाल ने पटना विश्वविद्यालय में शिक्षक दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा था कि राज्य में शिक्षा का माहौल और बेहतर बनाने की आवश्यकता है.