Movie prime

रामविलास पासवान की पहली पुण्यतिथि, पारस के कार्यक्रम में श्रद्धांजलि देने पहुंचे CM नीतीश

 

लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के संस्थापक स्वर्गीय राम विलास पासवान की पहली पुण्यतिथि है। इस मौके पर उनके भाई और केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने पटना 1 व्हीलर रोड स्थित पार्टी ऑफिस में कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बिहार के राज्यपाल फागू चौहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, हम प्रमुख जीतन राम माझी पहुंच गए हैं। इनके अलावे भाजपा, जदयू और हम पार्टी के कई नेता भी पहुंचे हुए हैं। बता दें, रामविलास पासवान का निधन 8 अक्टूबर 2020 को हो गया था। वहीं सांसद चिराग पासवान ने भी अपनी ओर से सारी तैयारियां कर ली है। चिराग की ओर से राजधानी दिल्ली में दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक 12 जनपथ पर रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

बता दें कि 12 सितंबर को सांसद चिराग पासवान ने राम विलास पासवान की पहली बरसी मनाई थी। यह बरसी पटना स्थित चिराग पासवान के आवास पर मनाई गई थी। इस मौके पर पशुपति पारस के साथ बिहार भाजपा के कई नेता, विधायक और मंत्री शामिल हुए थे। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और बिहार के राज्यपाल फागू चौहान भी कार्यक्रम में शामिल हुए थे। हालांकि, उस वक्त मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चिराग द्वारा आयोजित बरसी कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए थे

मेयर और डिप्टी मेयर की गाड़ियां हुईं जब्त, अब भाड़े की गाड़ियों से चलेंगी- https://newshaat.com/bihar-local-news/vehicles-of-mayor-and-deputy-mayor-seized-now-they-will-run/cid5429499.htm