आज नामांकन दाखिल करेंगे राजद सुप्रीमो लालू यादव, फिर से बन सकते हैं RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को लेकर उठ रहे सवालों के बीच स्थिति अब लगभग स्पष्ट होती नजर आ रही है। लालू प्रसाद यादव एक बार फिर पार्टी की कमान संभालने के लिए तैयार हैं। वे 23 जून को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल करेंगे, जो 2025 से 2028 तक के कार्यकाल के लिए होगा।
नामांकन प्रक्रिया सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक पटना स्थित पार्टी के केंद्रीय कैंप कार्यालय में संपन्न होगी। सहायक राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी चित्तरंजन गगन ने जानकारी दी कि यह प्रक्रिया राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. रामचंद्र पूर्वे की देखरेख में पूरी की जाएगी।

24 जून को नामांकन की होगी जांच
नामांकन पत्रों की जांच 24 जून को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक की जाएगी। इसके बाद दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक नाम वापस लेने की प्रक्रिया चलेगी। उसी दिन शाम 4 बजे तक प्रत्याशियों की सूची सार्वजनिक कर दी जाएगी।
4 जुलाई को होटल मौर्या, पटना के कर्पूरी ठाकुर सभागार में निवर्तमान राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है। इसमें राष्ट्रीय परिषद में पेश किए जाने वाले प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी। इस बैठक में लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, मंगनी लाल मंडल, राबड़ी देवी, मीसा भारती, मनोज झा, संजय यादव, अब्दुल बारी सिद्दीकी समेत पार्टी के सभी प्रमुख नेता उपस्थित रहेंगे।
5 जुलाई को पटना के बापू सभागार में राष्ट्रीय परिषद की बैठक बुलाई गई है, जिसकी अध्यक्षता डॉ. रामचंद्र पूर्वे करेंगे। इसी दिन दोपहर 1 से 3 बजे के बीच नवनिर्वाचित अध्यक्ष की अध्यक्षता में पार्टी का सार्वजनिक अधिवेशन भी आयोजित होगा।
लालू यादव ही फिर से बनेंगे अध्यक्ष: सिद्दीकी
राजद के प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने साफ कहा है कि लालू यादव ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहेंगे। पार्टी पूरी तरह से उनके साथ है और उनका ही नेतृत्व चाहती है। उन्होंने कहा कि लालू यादव का स्वास्थ्य भले ही एक मुद्दा हो, लेकिन इससे उनके कार्य पर कोई असर नहीं पड़ता। जगदानंद सिंह की भूमिका को लेकर उन्होंने कहा कि वे पार्टी के विश्वस्त साथी हैं, और आगे की जिम्मेदारियों पर निर्णय पार्टी स्तर पर लिया जाएगा।