रोहतास : बिक्रमगंज में रिश्वतखोरी पर निगरानी विभाग का शिकंजा, बीईओ व सहायक रंगे हाथ धराये

बिहार में सरकारी तंत्र में फैले भ्रष्टाचार के विरुद्ध निगरानी विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में बुधवार को पटना से आई निगरानी टीम ने रोहतास जिले के बिक्रमगंज में बड़ी कार्रवाई करते हुए शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार का खुलासा किया।
टीम ने बिक्रमगंज प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीईओ) सुधीरकांत शर्मा और उनके कार्यालय में कार्यरत लेखा सहायक सुभाष कुमार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोप है कि इन दोनों ने शिक्षक विद्याभूषण से सेवा पुस्तिका (सर्विस बुक) दुरुस्त करने के एवज में कुल 14,600 रुपये की मांग की थी — जिसमें बीईओ ने 7,600 रुपये और सहायक ने 7,000 रुपये की रिश्वत ली।
शिकायतकर्ता शिक्षक विद्याभूषण ने जब यह बात निगरानी विभाग को बताई, तो सत्यापन के बाद टीम ने योजना के तहत बुधवार को बिक्रमगंज स्थित बीईओ कार्यालय में छापेमारी की। मौके पर ही दोनों को रिश्वत लेते पकड़ा गया।
इस गिरफ्तारी के बाद शिक्षा विभाग में खलबली मच गई है। यह पहली बार है जब बिक्रमगंज शिक्षा कार्यालय में इस प्रकार की ठोस कार्रवाई हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कार्रवाई सिर्फ शुरुआत है — "बर्फ की चोटी" — और आगे भी शिक्षा विभाग से जुड़ी कई गड़बड़ियों के उजागर होने की संभावना है। विभाग के अन्य कर्मचारियों में भी इस कार्रवाई के बाद भय का माहौल देखा जा रहा है।
