रोटरी क्लब कंकड़बाग के सदस्यों ने धूमधाम से मनाया होली मिलन समारोह, होली गीतों पर भी झूमे

राजधानी पटना के फ्रेजर रोड स्थित युथ हास्टल में आज रोटरी क्लब कंकड़बाग द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. क्लब के अध्यक्ष सह डिस्ट्रिक्ट गवर्नर (सदस्यता अभियान) रोटेरियन राजकिशोर सिंह, सचिव रोटेरियन गोविन्द और संयोजक रोटेरियन नीतेश कुमार के नेतृत्व में इस समारोह में रोटरी क्लब कंकड़बाग के सदस्य सपरिवार सम्मिलित हुए. इस दौरान उपस्थित सभी लोगों ने होली गीतों पर अपने होंठों को विराम देते नहीं दिखाई पड़ रहे थे. होली गीतों की फुहारें ऐसे बरस रही थी कि सभी रोटेरियन परिवार समेत झुम रहे थे.
रोटरी क्लब कंकड़बाग के अध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने कहा कि फागुन की थाल से खुशियों के रंग उड़ते हैं, जो हमारे जीवन को खुशियों से भरते हैं. होली शांति, समृद्धि, सद्भावना, सहयोग और भाईचारे का महत्वपूर्ण पर्व त्यौहारों में एक है. डॉक्टर शंकर नाथ ने कहा कि यह पर्व हमें गिले-शिकवे भूलाकर एक हो जाने व सामाजिक भेदभाव को मिटाने का संदेश देता है. क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन राज किशोर सिंह ने विभिन्न खेलों में विजेता प्रतिभागियों को उपहार देकर सम्मानित किया. इसके साथ ही सदस्यों द्वारा घर से लाए गए स्वादिष्ट व्यंजनों का सभी ने जमकर आनंद लिया.

इस मौके पर फूलों की होली, कपल डांस, होली गीतों पर आधारित अंताक्षरी, गीत-संगीत और मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें बॉल गेम और म्यूजिकल चेयर जैसे रोमांचक खेल शामिल थे. इसके अलावा और भी कई तरह के रोटेरियन परिवार के बीच सद्भावपूर्ण वातावरण में मनाया गया. समारोह में महिलाएं और बच्चों ने होली के गीतों पर रोचक एवं आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी, इसे क्लब के सदस्यों ने खूब सराहा. प्रसिद्ध लोकगायिका रोटेरियन किरण कुमारी द्वारा प्रस्तुत मनमोहक होली गीतों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया और कार्यक्रम को यादगार बना दिया. क्लब की महिलाएं साड़ी एवं लहंगे जबकि पुरुष पारम्परिक परिधान में पहुंचे थे. रोटरी क्लब कंकड़बाग द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल होने वाले विजेता रोटेरियन को सम्मानित किया.
होली मिलन समारोह में डॉ दिवाकर तेजस्वी, अजित कुमार सिंह, राकेश कुमार, किरण कुमारी ने होली और लोकगीत गाकर समा बांध दिया. समारोह में उपस्थित सदस्यों में रोटरी क्लब के अध्यक्ष राज किशोर सिंह, पीपी रोटेरियन डॉ शंकर नाथ, डॉ दिवाकर तेजस्वी, पीपी रोटेरियन आर पी श्रीवास्तव, पीडीजी रोटेरियन डॉ. राकेश प्रसाद, सचिव रोटेरियन गोविंद, कोषाध्यक्ष पीपी रोटेरियन किरण कुमारी, रोटेरियन सोनी सिंह, पीपी रोटेरियन डॉ दीप्ति सहाय, पीपी रोटेरियन मधु प्रकाश, पीपी रोटेरियन सुधांशु प्रकाश, रोटेरियन अजीत कुमार सिन्हा, रोटेरियन नितेश मिश्रा, रोटेरियन बलिरामजी, रोटेरियन निरंजन कुमार, रोटेरियन संजय कुमार, रोटेरियन आशीष कुमार, रोटेरियन प्रताप भानु रोटेरियन बी के श्रीवास्तव, डॉ अनीता कुमारी, रवि शेखर सिंह और श्रीमती संगीता एवं अन्य लोग शामिल रहे. विशेष रूप से श्रीमती प्रियंका शंकर ने कार्यक्रम की सफलता में अहम योगदान दिया. समारोह के अंत में संयोजक रोटेरियन नीतेश मिश्रा ने सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया और होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी.