सहरसा : जमीन विवाद में LJPR नेता के बेटे की पीट-पीटकर हत्या, मां भी घायल

सहरसा जिले के सलखुआ थाना क्षेत्र में सोमवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। एलजेपी (रामविलास) के प्रखंड अध्यक्ष अरुण यादव के बेटे राकेश कुमार की कुछ लोगों ने बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। यह हिंसक वारदात सलखुआ के डीह टोला, वार्ड संख्या-10 में हुई। बताया जा रहा है कि घटना की जड़ वर्षों पुराने भूमि विवाद से जुड़ी है।
राकेश कुमार हैदराबाद की एक निजी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते थे और हाल ही में छुट्टियों में अपने गांव लौटे थे। इस साल उनकी शादी भी तय थी। सोमवार की शाम जब वह घर पर अकेले थे, तभी पड़ोसी कपूरचंद यादव अपने कुछ साथियों के साथ आए और उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। राकेश को बचाने पहुंचीं उनकी मां रंभा देवी (60) को भी आरोपियों ने बुरी तरह पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुराना विवाद बना खूनी संघर्ष की वजह
पीड़ित पिता अरुण यादव ने बताया कि उनके और कपूरचंद यादव के बीच खेत व मकान को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। इस मामले को लेकर पहले थाने में शिकायत दी गई थी और पंचायत में समझौता भी हुआ था, लेकिन तनाव बना रहा। घटना के समय अरुण यादव गांव से बाहर थे, इसी का लाभ उठाकर हमला किया गया। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। घटना के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस स्थिति पर नजर रखे हुए है।