आज से स्कूली ऑटो बैन! बच्चों को लाते-ले जाते दिखे तो होगी कार्रवाई
Updated: Apr 1, 2025, 11:50 IST

पूरे बिहार में ये नियम आज यानी 1 अप्रैल से लागू किया गया है। अगर किसी स्कूल या चालक को स्कूली बच्चों को ऑटो से ले जाते हुए पकड़ा गया, तो उस पर सीधी कार्रवाई की जाएगी।
वर्तमान में पटना और आसपास के क्षेत्रों में लगभग 4,000 ऑटो और ई-रिक्शा स्कूली बच्चों को लाने-ले जाने में लगे हैं। इनमें लगभग 1,000 पटना नगर निगम क्षेत्र में और 3,000 से अधिक ग्रामीण और प्रखंड क्षेत्रों में चल रहे हैं।
नियम को सख्ती से लागू कराने को लेकर मंगलवार को पटना DTO, ट्रैफिक एसपी सहित संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के बीच बैठक हुई।
इस प्रतिबंध के तहत पटना नगर निगम, नगर परिषद और जिले के सभी प्रखंडों और ग्रामीण इलाकों में संचालित प्राइवेट स्कूल ऑटो का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।
