गया में आईआईटी में ब्रिटिश स्कूल- गुरुकुल के बच्चों ने लहराया परचम, श्रेया कुमारी बनी गया टॉपर

गया: IIT Jee के परीक्षा में बेहतर रिजल्ट देने वाला गया जिला का एकमात्र संस्थान ब्रिटिश स्कूल गुरुकुल ने आज शहर के विशाल तालाब स्थित चोपड़ा एजेंसी के पास परिसर भवन में सभी उत्तीर्ण बच्चों को बुके एवं मैडल देकर सम्मानित किया।
ब्रिटिश स्कूल गुरुकुल के द्वारा आए परिणामों में 77 बच्चों में 35 बच्चे उत्तीर्ण और 22 बच्चों ने 90 के परसेंटाइल लाकर जिले में नाम रोशन किया। लगातार पिछले 3 साल से ब्रिटिश स्कूल गुरुकुल ने गया टॉपर देने की इतिहास रच दिया है। गया के टॉपर्स श्रेया कुमारी 99.68 परसेंटाइल लाकर पूरे जिले में टॉपर बनी जो ब्रिटिश स्कूल गुरुकुल में IIT JEE की तैयारी कर रही हैं।
मीडिया को संबोधित करते हुए ब्रिटिश स्कूल गुरुकुल के संस्थापक भीमराज प्रसाद ने बताया कि पिछले 3 साल से हमारे इंस्टीट्यूट से ही गया में टॉपर होने का मुकाम हासिल किया हैं। इस बार IIT jee के परीक्षा में 72 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें 22 बच्चों का 90 के करीब परसेंटाइल आया है। यह एक बड़ी उपलब्धि है साथ ही साथ हमारे इंस्टीट्यूट द्वारा ही पिछले तीन सालों से जिले में टॉपर में बना रहे हैं हम आगे अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा के लिए नया आयाम जोड़ रहे हैं।
उन्होंने बताया कि जिस प्रकार FIIT JEE एवं अन्य इंस्टिट्यूट धीरे-धीरे धूमिल हो गई है ठीक उसी प्रकार कहीं, ब्रिटिश स्कूल- गुरुकुल भी धूमिल ना हो जाए इसके लिए वह शिक्षकों सिर्फ पढ़ने के लिए ही नहीं पार्टनरशिप पर भी इस इंस्टीट्यूट को चलाने का वैकल्पिक मौका भी दे रही है।

संस्थान द्वारा उत्तीर्ण बच्चों में श्रेया कुमारी 99.68 तान्या कुमारी गुप्ता 98.78 पलक लोहानी 98.23 साक्षी सरण 97.48 सारिका कुमारी 97.33 मनीषा कुमारी 95.85 अलीशा कुमारी 95.27 के साथ अन्य 35 बच्चों ने आईआईटी जी में क्वालीफाई किया हैं।
वहीं ब्रिटिश स्कूल गुरुकुल के विद्यार्थी श्रेया कुमारी ने बताया कि यह गया शहर में बहुत अच्छा इंस्टिट्यूट है और इस संस्थान में पढ़ाई के साथ-साथ हॉस्टल की भी सुविधा दी गई है जिसे बच्चों में पढ़ाई के प्रति वातावरण तैयार होता है।
ब्रिटिश स्कूल-गुरुकुल में आई आई टी मेंस 2025 की परीक्षा में गया का टॉपर श्रेया कुमारी के साथ- साथ अन्य बच्चों ने सफलता का परचम लहराया। IIT एवं मेडिकल के परीक्षा में बेहतर रिजल्ट देने वाला गया जिला का एकमात्र संस्थान ब्रिटिश स्कूल गुरुकुल ने 90 परसटाइल से अधिक अंक पाने वाले 22 बच्चों को बुके एवं मेडल देकर उत्साहित किया । कुल 71 बच्चे परीक्षा में सम्मिलित हुवें जिसमें 35 बच्चों ने आइआइटी एडवांस परीक्षा के लिए चयनित किये गये है, 50% बच्चों की सफलता से यहाँ के सभी फैकल्टी उत्साहित है जिसमें 22 बच्चों ने 90 परसेंटाइल से अधिक अंक प्राप्त किया है। श्रेया कुमारी ११.68 पाकर गया टॉपर बनी । तीन वर्ष लगातार गया टॉपर देकर इन्स्टीच्यूट ने एक रिकार्ड कायम किया है। तान्या कुमारी 98.78, पलक लोहानी 98.23, साक्षी सरण 97.48, सारिका 97.33, हिमांशु राज 97.01, मनीषा कुमारी 95.84 परसेंटाइल, अंशिका लोहानी 95.84 परसेंटाइल हासिल किया एवं अन्य सभी बच्चे बेहतर विकास रिजल्ट देने के लिए तैयारी में जुट गये है। आइ-आई टी एडवांस में पिछले वर्ष 4 बच्चों ने सफलता पायी थी, इस वर्ष बेहतर उससे बेहार रिजल्से होने का अनुमान है।