Movie prime

डोमिसाइल नीति को खत्म करने के खिलाफ पटना की सड़कों पर उतरे शिक्षक अभ्यर्थी

 

नई शिक्षा नीति से परेशान शिक्षक और शिक्षक अभ्यर्थी सड़क पर उतर गए हैं. सरकार के फैसले के खिलाफ शिक्षक संघ और शिक्षक अभ्यर्थी विधानसभा मार्च कर रहे हैं.  वहीं उन्हें रोकने के लिए काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. वैसे इस मार्च में हजारों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए हैं. गर्दनीबाग धरनास्थल से बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों का जुटान हुआ है. 

Bihar Teacher Niyamawali: Thousands of Teachers United in Patna Against the Domicile Policy Nitish Kumar ann Bihar Teacher Niyamawali: डोमिसाइल नीति के खिलाफ पटना में सड़क पर उतरे हजारों शिक्षक, विधानसभा का करेंगे घेराव

आपको बता दे कि बिहार सरकार द्वारा शिक्षक नियुक्ति में डोमिसाइल नीति को खत्म करने के खिलाफ और नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर आज शिक्षक संघ और शिक्षक अभ्यर्थियों ने विधानसभा का घेराव करने का कार्यक्रम रखा है. सुबह से ही बड़ी संख्या में अभ्यर्थी राजधानी की सड़कों पर उतर गए हैं और सरकार के फैसले के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रहे हैं हालांकि पुलिस ने उन्हें वहीं रोक दिया है.