शिव भक्ति में लीन तेजप्रताप यादव ने शेयर किया वीडियो, कहा-मैं तो भस्मधारी हूँ

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव एक बार फिर अपने अलग अंदाज को लेकर चर्चा में हैं। भले ही उन्हें पारिवारिक और राजनीतिक मंच से अलग-थलग कर दिया गया हो, लेकिन उनकी शिव भक्ति और धार्मिक आस्था में कोई कमी नहीं आई है। इन दिनों तेजप्रताप पटना से दूर शांत वातावरण में शिव आराधना में मग्न हैं।
रविवार देर रात तेजप्रताप यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक नया वीडियो साझा किया, जिसमें वे एक मंदिर में भगवान शिव की मूर्ति के सामने ध्यानमग्न दिखाई दे रहे हैं। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा:
“अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चाण्डाल का, काल भी उसका क्या बिगाड़े जो भक्त हो महाकाल का। ना पूछो मुझसे मेरी पहचान, मैं तो भस्मधारी हूँ। हर हर महादेव।”

अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चाण्डाल का
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) June 15, 2025
काल भी उसका क्या बिगाड़े
जो भक्त हो महाकाल का!
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान मैं तो भस्मधारी हूं हर हर महादेव.#HarHarMahadev #shiva pic.twitter.com/qSp0MIBtZs
इससे पहले तेजप्रताप दो दिन पहले वाराणसी पहुंचे थे और वहां काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। यह वीडियो वायरल होते ही विवाद खड़ा हो गया, क्योंकि बताया जा रहा है कि यह वीडियो मंदिर के ‘रेड जोन’ में फिल्माया गया था — जहां मोबाइल फोन ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित है।
मंदिर प्रशासन ने वायरल वीडियो पर गंभीरता दिखाई है। काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने बताया कि मंदिर सुरक्षा नियमों के उल्लंघन की जांच के लिए सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस को सूचित कर दिया गया है। उनका कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो मंदिर परिसर के प्रतिबंधित क्षेत्र का प्रतीत हो रहा है, जहां किसी को भी वीडियो बनाने की अनुमति नहीं होती।
प्रशासन इस बात की जांच कर रहा है कि तेजप्रताप यादव वीडियो बनाने में कैसे सफल हुए और सुरक्षा में चूक कहां हुई। जल्द ही संबंधित एजेंसियों और सुरक्षा कर्मियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा सकती है।