शताब्दी समारोह के कार्यक्रम से तेजस्वी ने बनाई दूरी, सुशील मोदी ने बताया इसे मर्यादा का हनन
आज विधानसभा शताब्दी समारोह से जुड़े राष्ट्रपति के कार्यक्रम में विपक्ष के ज्यादातर विधायक अनुपस्थित रहेंगे। विधानसभा के आयोजन को लेकर राजद के विधायकों और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव चुनाव प्रचार में लगे रहेंगे। तेजस्वी यादव कुशेश्वरस्थान उपचुनाव प्रचार में गए हुए हैं। राजद के विधायकों की भी ड्यूटी पार्टी ने तारापुर और कुशेश्वर स्थान के पंचायतों में लगा रखी है। जानकारी है कि पार्टी नहीं चाहती है कि किसी भी हाल में चुनाव प्रचार प्रभावित हो। हालांकि, बीते रोज तेजस्वी यादव राष्ट्रपति की अगवानी में एयरपोर्ट पहुंचे थे लेकिन वहां से वह कुशेश्वरस्थान के लिए रवाना हो गए। वहीं शताब्दी समारोह के कार्यक्रम से तेजस्वी यादव के गायब रहने को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने कहा कि शताब्दी समारोह में तेजस्वी की अनुपस्थिति मर्यादा का हनन है।
जानकारी है कि विधानसभा में कुछ कमेटियों की बैठक भी रखी गई है। इसके बावजूद विपक्षी पार्टी के ज्यादातर विधायक पटना नहीं आ रहे हैं। भाकपा माले ने विधान सभा के आयोजन को लेकर अपना गुस्सा शब्दों में बयान किया है पर माले के विधायक आयोजन में भाग लेंगे। राजद के उपाध्यक्ष प्रेम कुमार मणि ने तो सोशल मीडिया पर कड़े शब्दों में आयोजन की आलोचना की है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा भी राष्ट्रपति के कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि वह चुनाव प्रचार के सिलसिले में कशेश्वरस्थान में हैं। राजद के प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा कि राजद के विधायक, पूर्व विधायक आदि सभी उपचुनाव में लगे हैं इसलिए वे विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम में भाग नहीं ले पाएंगे।
शताब्दी समारोह के मौके पर जगमगाया बिहार विधानसभा परिसर- https://newshaat.com/bihar-local-news/on-the-occasion-of-the-centenary-celebrations-the/cid5572309.htm







