Movie prime

एनएच-22 पर तेजस्वी यादव के काफिले को ट्रक ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचे नेता प्रतिपक्ष, तीन सुरक्षाकर्मी घायल

शुक्रवार देर रात हाजीपुर-मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-22) पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का काफिला सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। इस हादसे में काफिले में शामिल तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए, जबकि तेजस्वी यादव पूरी तरह सुरक्षित रहे।

तेजस्वी यादव ने बताया कि वे मधेपुरा में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पटना लौट रहे थे। रास्ते में गोरौल थाना क्षेत्र के महम्मदपुर दरिया गांव के पास काफिला कुछ देर के लिए चाय पीने के उद्देश्य से रुका। उसी समय एक अनियंत्रित ट्रक तेज रफ्तार में आया और उनके काफिले की कुछ गाड़ियों से जा टकराया। हादसे में उनके ड्राइवर और सुरक्षाकर्मी खड़े हुए थे, जिनमें से तीन घायल हो गए।

ट्रक इतनी तेजी से आया कि वह तेजस्वी यादव की गाड़ी के बेहद नजदीक से गुजर गया। यदि वाहन का संतुलन थोड़ा भी बिगड़ता, तो यह बड़ा हादसा हो सकता था। ट्रक चालक को पुलिस ने सराय टोल प्लाजा के पास से गिरफ्तार कर लिया है।

साजिश से इनकार, लापरवाह लोगों पर कार्रवाई की मांग
घटना को लेकर किसी भी साजिश की बात से तेजस्वी ने इनकार किया। उन्होंने कहा कि यह कोई असामान्य बात नहीं है, ऐसे हादसे अक्सर होते रहते हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

प्रत्यक्षदर्शी की टिप्पणी
चाय दुकान के मालिक गोपाल कुमार ने बताया कि तेजस्वी यादव की गाड़ियां दुकान के पास रुकी थीं, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक आया और काफिले की गाड़ियों में टक्कर मार दी। घटना के बाद घायल सुरक्षाकर्मियों को तेजस्वी यादव खुद सदर अस्पताल लेकर पहुंचे और उनका इलाज करवाया। रात में राजद विधायक मुकेश रौशन भी अस्पताल पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली।