तेजस्वी यादव का CM पर तंज, कहा- दिखाने को एक काम नहीं, गिनाने को हजार बहाने
बिहार में हो रहे उपचुनाव को लेकर प्रचार- प्रसार की अवधी तो खत्म हो गई है। लेकिन एक बार फिर तेजस्वी यादव अपने मिशन में लग हुए हैं। नेता प्रतिपक्ष पूरे जोश में दिखाई दे रहे हैं। इस सिलसिले में उन्होंने राज्य सरकार पर हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने कहा कि यह सरकार घोटाले की सरकार है। उन्होंने कहा कि सरकार को किसी चीज की परवाह नहीं है।
तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए कहा, " 76 घोटालों की सरताज सरकार में भ्रष्टाचार, अफसरशाही, बेरोजगारी, अव्यवस्था, बदहाली और जनता की समस्याओं के प्रति बेपरवाही आसमान पर है। दिखाने को एक काम नहीं है पर गिनाने को हजार बहाने हैं। नीतीश जी का बस चले तो पिछली सरकारों पर क्या, पौराणिक पात्रों पर भी अपनी शिथिलता का दोष मढ़ दें! "
बता दें, राज्य में दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं। चुनाव प्रचार के लिए कल आखिरी दिन था। आम चुनावों में निर्वाचन आयोग की तरफ से मतदान के 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार खत्म होता है। लेकिन इस बार भारत निर्वाचन आयोग की ओर से कोरोना को देखते हुए यह चुनाव प्रचार 72 घंटे पहले खत्म का निर्णय लिया गया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार के मुताबिक दोनों निर्वाचन क्षेत्रों तारापुर और उस राजस्थान में 30 अक्टूबर को मतदान होना है।
Bihar: दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव के केंद्र में क्यों हैं RJD सुप्रीमो लालू?-https://newshaat.com/bihar-local-news/bihar-why-is-rjd-supremo-lalu-at-the-center-of-byelections/cid5628979.htm







