Movie prime

छपरा में चोरों का बढ़ गया आतंक, गैस कटर से एटीएम मशीन काटकर उड़ाए 24 लाख रुपए

 

बिहार में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला छपरा से सामने आया है जहां एसबीआई के एटीएम मशीन को गैस कटर की मदद से काटकर चोर उसमें रखे लाखों रुपए लूटकर फरार हो गए. ये घटना थाने से महज कुछ कदम की दूरी पर  हुई है.  लूट से पहले एटीएम में 24 लाख रुपए लोड किए गए थे.

एटीएम को गैसकटर से काटकर लूटा।

ये घटना घटना मशरक थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में पेट्रोल पंप के पास की है. शनिवार की सुबह जब आसपास के दुकानदार अपनी शॉप खोलने पहुंचे तो देखा कि एटीएम का ताला काट के कुछ दूरी पर फेंका हुआ है. इसके बाद दुकानदारों द्वारा स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शटर उठाया तो देखा कि लुटेरों द्वारा गैस कटर के माध्यम से एटीएम मशीन काटकर पूरे रुपए लूट लिए गए थे. फिलहाल पुलिस सभी मामलों की गंभीरता से जांच कर रही है. पुलिस आसपास के लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है.