पटना में अपराधियों के हौसले हुए बुलंद, दिनदहाड़े पूर्व वार्ड पार्षद को मारी गोली

बिहार में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है. राज्य में अपराधी लगातार हत्या, लूट जैसी घटना को अंजाम देकर निकल जा रहे है. वहीं ताजा मामला पटना से सामने आ रहा है. जहां पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र इलाके में दिनदहाड़े पूर्व वार्ड पार्षद को अपराधियों ने गोली मार दी. अपराधियों ने उन्हें 3 गोली मार दी. गोली लगते पूर्व वार्ड पार्षद जमीन पर गिर गए. इधर, घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. आसपास के लोगों की भीड़ लग गई. स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस लोगों से मामले की जानकारी ले रही है.
आपको बता दें एसआई उपेंद्र दास ने बताया कि शहर के जक्कनपुर थाना इलाका स्थित संजय चौक पर अपने पिता के स्मारक पर पूजा करने आये पूर्व पार्षद मुन्ना राय पर अपराधियों ने गोलीबारी कर दी. गोली मारने के बाद अपराधी वहां से भाग गए. फिर पूर्व पार्षद को वहां के लोगों ने इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा. उपेन्द्र दास के मुताबिक अभी पूर्व पार्षद का इलाज किया जा रहा है. वहीं अभी हालत में भी सुधार बताया जा रहा है.
आसपास के लोगों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह मुन्ना राय पूजा करके लौट रहे थे. इसी क्रम में मोटरसाइकिल से आए अपराधियों ने मुन्ना राय पर ताबड़तोड़ तीन गोलियां मारी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए मोटरसाइकिल से फरार हो गए। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उनका कहना है कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले और आरोपियों की गिरफ्तारी करे. परिजनों का कहना है कि मुन्ना राय की किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी, फिर भी किसने और क्यों उनपर जानलेवा हमला किया, इसकी जांच होनी चाहिए.