Movie prime

मधेपुरा में बड़ा सड़क हादसा, डीएम की सरकारी गाड़ी से कुचलकर तीन लोगों की मौत

 

बिहार के मधेपुरा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार मधेपुरा डीएम विजय प्रकाश मीणा की सरकारी गाड़ी से कुचलकर तीन लोगों की मौत हुई है. फिलहाल इस घटना को लेकर इलाके में कोहराम मच गया है. 

बिहार के मुजफ्फरपुर में बड़ा हादसाः बस ने ऑटो को रौंदा, पांच की मौत –  Lagatar

दरभंगा से मधेपुरा लौटने के दौरान मधुबनी फुलपरास के पास मंगलवार सुबह करीब साढ़े 8 बजे ये हादसा हुआ है. मधेपुरा के डीएम विजय प्रकाश मीणा की गाड़ी ने फुलपरास पुरवारी टोला के पास एक महिला और उसके बच्चे को कुचल दिया. इसके बाद एनएच किनारे काम कर रहे मजदूर को भी कुचल दिया। गाड़ी रेलिंग से टकरा गई है. जो फिलहाल वहीं खड़ी है. इस घटना के बाद डीएम और उनके साथ गाड़ी में मौजूद रहे सारे स्टाफ वहां से फरार हो गए. 

वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसे के वक्त डीएम गाड़ी में मौजूद थे. हादसे के बाद जैसे ही भीड़ ने गाड़ी को घेरना शुरू किया, डीएम अपने ड्राइवर घटना स्थल से फरार हो गए. जिसके बाद लोगों का गुस्सा और भड़क गया. उन्होंने डीएम की गाड़ी को तोड़ फोड़ दिया. फिलहाल, यहां स्थिति बेकाबू हो गई है. लोगों ने एनएच को जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है.