TRE 3 परीक्षा का आज दूसरा दिन, 1.60 लाख अभ्यर्थी होंगे शामिल, पहले दिन 8 मुन्ना भाई गिरफ्तार

बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा(TRE-3) का आज दूसरा दिन है। 27 जिलों में 312 सेंटर पर परीक्षा का आयोजन होगा। एक ही पाली में दोपहर 12 बजे से 2:30 बजे तक परीक्षा ली जाएगी। एग्जाम शुरू होने से 1 घंटे पहले यानी 11 बजे तक अभ्यर्थियों को एंट्री दी गई। आज कक्षा 1 से 5 तक के सभी विषयों के लिए परीक्षा ली जाएगी। 28,026 पद के लिए प्रदेश भर से 1, 60, 644 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
पहले दिन शुक्रवार को 71 प्रतिशत अभ्यर्थियों की उपस्थिति रही। कक्षा 6 से 8 के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसमें 19645 पद है। इसके लिए 21,3940 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।
बीपीएससी ने पेपर लीक से बचने के लिए इस बार कई तरीके के बदलाव किए हैं। पहले दिन की परीक्षा इस पैटर्न के आधार पर हुई। प्रश्न-पत्रों की कलर कोडिंग कराई गई थी। प्रत्येक जिला में अलग-अलग कलर कोडिंग के हिसाब से प्रश्न-पत्र भेजे गए हैं।
इधर, मुजफ्फरपुर में शिक्षक भर्ती परीक्षा के दौरान एक युवक को पुलिस ने पकड़ा है। वो दूसरे छात्र की जगह पर फर्जी अभ्यर्थी बनकर परीक्षा दे रहा था। एग्जाम शुरू होने के मात्र 30 मिनट बाद पटना के अधिकारियों ने मुजफ्फरपुर के नीतीश्वर सिंह महाविद्यालय को सूचित किया कि एक परीक्षार्थी की बायोमैट्रिक मैच नहीं हो रहा है।

जिसके बाद जांच में यह पता चला कि रंजन कुमार नाम के छात्र की जगह पर प्रभात कुमार नामक युवक परीक्षा दे रहा है। बायोमैट्रिक मैच नहीं होने पर जब उससे पूछताछ की गई तो उसने स्वीकार किया कि वह दूसरे की जगह पर परीक्षा दे रहा है। फिलहाल उसे मिठनपुरा थाना पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। रंजन और प्रभात दोनों हाजीपुर के रहने वाले हैं।
5 साल तक नहीं दे पाएंगे परीक्षा
आयोग ने स्पष्ट निर्देश जारी करते हुए कहा है कि अगर कोई भी व्यक्ति या उम्मीदवार कदाचार करते हुए पाए जाने की स्थिति में इस परीक्षा सहित आगामी पांच वर्षों के लिए और परीक्षा से संबंधित भ्रामक एवं सनसनीखेज अफवाह फैलाने की स्थिति में तीन वर्षों के लिए परीक्षाओं से वंचित किया जाएगा।