Movie prime

बिहार में आज से बस में सफर करना हुआ महंगा, 18 से 20 फीसदी बढ़ा किराया

 
ZXZ

बिहार में आज से बस में सफर करना महंगा हो गया है. आज से बस में सफर करने वालों को 18 से 20 फीसदी अधिक किराया देना होगा. जी हां बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने आज से बढ़ा हुआ किराया लागू कर दिया है. वैसे बता दे अब रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को बढ़े हुए बस किराये के साथ यात्रा करनी होगी. 

xcx

आपको बता दे कि परिवहन विभाग की अधिसूचना के मुताबिक, साधारण बस सेवा के लिए अब प्रति किलोमीटर डेढ़ रुपये जबकि डीलक्स बस सेवा के लिए प्रति किलोमीटर 1.70 रुपये की दर से बस का किराया देना होगा. वहीं, डीलक्स एसी बस के लिए प्रति किलोमीटर दो रुपये और वोल्वो बस, मर्सिडीज या उसके समतुल्य बस सर्विस के लिए ढाई रुपये प्रति किलोमीटर तक का किराया लोगों को चुकाना होगा.

Read more at: https://newshaat.com/bollywood/katrina-vicky-returned-to-mumbai-for-the-first-time-after/cid6027334.htm