Movie prime

रोहतास में भीषण सड़क हादसा, डंपर और ऑटो की भिड़ंत में दो की मौ*त

रोहतास जिले के बेदा नहर के पास मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार डंपर और ऑटो की आमने-सामने टक्कर में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान वन विभाग के कर्मी इंद्रदेव सिंह के 17 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार और मोरसराय के 45 वर्षीय किसान भोला पासवान के रूप में हुई है। हादसे की खबर मिलते ही इलाके में शोक की लहर दौड़ गई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इसमें सवार अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि सभी ऑटो सवार सासाराम जा रहे थे, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी।

गुस्साए ग्रामीणों का सड़क जाम, प्रशासन से मुआवजे की मांग
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पुराने जीटी रोड पर जाम लगा दिया और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी मृतकों के परिवार को उचित मुआवजा देने और डंपर चालक को जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा देने की मांग कर रहे थे। सूचना मिलते ही सदर डीएसपी दिलीप कुमार व नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया। करीब दो से तीन घंटे की मशक्कत के बाद रास्ता खाली कराया जा सका। इस दौरान मुख्य मार्ग पर यातायात पूरी तरह से रुका रहा और दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं। डीएसपी दिलीप कुमार ने जानकारी दी कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले में आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।