लखीसराय में दो जनप्रतिनिधियों की गोली मारकर ह*त्या, इलाके में सनसनी

बिहार के लखीसराय जिले से दोहरे हत्याकांड की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पिपरिया थाना क्षेत्र के ओलीपुर रामचंद्रपुर गांव में अज्ञात अपराधियों ने गांव के मुखिया और वार्ड सदस्य प्रतिनिधि को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। इस डबल मर्डर से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। मृतकों की पहचान चंदन कुमार (पुत्र अनिल सिंह) और चंदन कुमार (पुत्र अरविंद कुमार सिंह) के रूप में हुई है। एक मृतक गांव के मुखिया थे, जबकि दूसरा पैक्स का सदस्य था। दोनों की एक साथ हत्या से गांव में मातम पसरा है।
श्राद्धकर्म से लौटते समय घात लगाकर हमला
घटना मंगलवार देर रात की है जब दोनों किसी श्राद्धकर्म से लौट रहे थे। तभी हनुमान गली के पास घात लगाए अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। गोलियों की गूंज से आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे।

मौके पर ही मौत, अस्पताल ले जाने का प्रयास
परिजनों के अनुसार मुखिया को कई गोलियां लगीं जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पैक्स सदस्य को गंभीर हालत में लखीसराय सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हत्या के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। सदर अस्पताल पहुंचे एसडीपीओ ने परिजनों से पूछताछ की और अपराधियों की तलाश में छापेमारी का निर्देश दिया है। वहीं दो स्थानीय जनप्रतिनिधियों की हत्या से ग्रामीणों में भारी आक्रोश और डर है। हर तरफ चर्चा का विषय यही है कि आखिर किसने और क्यों इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया।