केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बिहार दौरा स्थगित, जल्द होगी अगली तारीख की घोषणा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का 15 जून को प्रस्तावित बिहार दौरा फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। वे अररिया जिले के फारबिसगंज में एक जनसभा को संबोधित करने वाले थे, जिसकी तैयारियों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ता काफी उत्साहित थे। अब यह दौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार आगमन के बाद आयोजित किया जाएगा।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 20 जून को सीवान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसमें वे बिहार के लिए कई विकास परियोजनाओं की घोषणा करेंगे।
डॉ. जायसवाल ने यह भी कहा कि गृह मंत्री शाह के नए दौरे की तिथि जल्द घोषित की जाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शाह अपने इस दौरे के दौरान अररिया सहित सात जिलों के पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद करने वाले थे। वे उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर “2025 में 225” का लक्ष्य देने वाले थे।

विदित हो कि बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के लगातार दौरों को पार्टी की चुनावी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है। इससे पूर्व 29 और 30 मार्च को अमित शाह बिहार आए थे, जहां उन्होंने पटना में सांसदों, विधायकों और अन्य पार्टी नेताओं के साथ बैठक की थी। इसके अलावा, उन्होंने बापू सभागार में 532 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण भी किया था और गोपालगंज में जनसभा को संबोधित करते हुए राजद प्रमुख लालू यादव को उनके गढ़ में सीधी चुनौती दी थी।