Movie prime

चुनाव से पहले पुल नहीं बना तो ग्रामीण करेंगे वोट का बहिष्कार, जानें पूरी खबर

 

Bihar: ताज़ा खबर जमुई से आ रही है, जहाँ जिले के गिद्धौर प्रखंड में ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। ग्रामीणों के इस विरोध प्रदर्शन का एकमात्र उद्देश्य गाँव में पुल का निर्माण करवाना है। जी हां, गिद्धौर प्रखंड के सोहजाना और जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली ढेंकाडीह घाट स्थित उलाई नदी पर पुल नहीं रहने के कारण बरसात के दिनों में लोग जान जोखिम में डालकर नदी पार करते हैं।

पुल के अभाव में इन दिनों लोगों को मजबूरन बहते हुआ पानी में अर्धनग्न होकर गुजरना पड़ रहा है। पुल की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सोहजाना-ढेंकडीह घाट पर विरोध कर रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों में से प्रकाश रंजन उर्फ पिंटू झा, विजय यादव, लखन झा, लक्ष्मीकांत झा ने बताया कि, कुछ वर्ष पूर्व मुख्यालय से आवागमन करने के लिए इस नदी पर पुल निर्माण की सुगबुगाहट शुरू हुई थी। लेकिन शिथिल कार्यशैली और जनप्रतिनिधियों के उदासीनता के कारण आज तक यह पुल का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है। 

जिस कारण ग्रामीणों को पुल के अभाव में प्रखंड मुख्यालय आने जाने में भारी दिक्कत झेलना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि बीमार या गर्भवती महिला को आवश्यक परिस्थिति में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाने में घातक समस्या खड़ी हो जाती है। लोगों को मजबूरन अन्य सड़कों से तीन किलोमीटर की जगह करीब आठ किलोमीटर की अधिक दूरी तय करनी पढ़ती है। चूंकि निकटतम बाजार गिद्धौर है, इसलिए बरसात के मौसम में बाजार से संपर्क टूट जाता है।

ग्रामीणों ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले दो दशक से इस पुल के निर्माण की ओर कई जनप्रतिनिधियों, दो विधायकों और एक सांसद का ध्यान आकृष्ट कराया जा चुका है। लेकिन ढेकडीह में इस नदी पर पुल का निर्माण अभी तक संभव नहीं हो पाया है। ग्रामीणों ने यह भी कहा है कि अगर चुनाव से पहले निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ, तो वे चुनाव का बहिष्कार करेंगे।